Skymet weather

[HIndi] आईपीएल 2019: मुंबई और चेन्नई के बीच फ़ाइनल मैच से पहले बारिश के आसार लेकिन नहीं आएगी रुकावट

May 12, 2019 3:59 PM |

आईपीएल का 12वां सीज़न आज अपने अंतिम दौर में पहुँच चुका है। आज शाम 07:30 बजे से 3-3 बार की विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2019 के इस सीज़न का फ़ाइनल मुक़ाबला खेला जायेगा। आज का यह मुक़ाबला हैदराबाद के राजीव गाँधी स्टेडियम में खेला जायेगा।

आईपीएल के फ़ाइनल मुक़ाबले के दौरान मौसम का हाल

हैदराबाद में आज शाम के समय हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। बारिश की यह गतिविधियां 05 से 07 बजे के बीच होने के आसार हैं। हालांकि मैच की शुरुआत से पहले ही बारिश रुक जाएगी और पूरे मैच के दौरान बारिश खलल नहीं डालेगी।

मैच के दौरान यहां का तापमान 28 से 32 डिग्री के बीच बने रहने की संभावना है। इसके अलावा आर्द्रता 70 से 75 डिग्री के बीच रह सकती है। जिसके कारण खिलाडियों और दर्शकों को उमस का सामना करना पड़ सकता है।

बात आंकड़ों की

हैदराबाद में आज यानि 12 मई को होने वाला आईपीएल के 12वें सीज़न का फ़ाइनल मैच चेन्नई और मुंबई की टीमों के बीच खेला जायेगा। यह दोनों टीमें 03-03 बार आईपीएल की विजेता रह चुकी हैं।

आईपीएल में आज से पहले यह दोनों टीमें 3 बार फ़ाइनल में खेल चुकी हैं। जिसमे से 2 बार मुंबई इंडियंस के हाथों चेन्नई सुपरकिंग्स को हार मिली है।

ऐसे में आज यह देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या चेन्नई सुपरकिंग्स मुंबई इंडियंस को हराकर पुराने रिकॉर्ड में मुंबई की बराबरी करके चौथी बार खिताब अपने नाम कर पाती है, या फिर मुंबई इंडियंस तीसरी बार चेन्नई सुपरकिंग्स को फ़ाइनल में हराकर ख़िताब चौथी बार अपने नाम करती है।

Also Read In English: IPL 2019, MI v CSK: despite rains in Hyderabad, no interruption in final showdown

Image Credit: The SportsRush

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try