दिल्ली में पिछले 2-3 दिनों से तापमान लगातार नए रिकॉर्ड पर पहुँच रहा है।वहीं, 18 अप्रैल से दिल्ली और एनसीआर के क्षेत्रों में शुष्क मौसम की स्थिति भी जारी है।कल यानि गुरुवार को इस सीजन में अब तक का सबसे अधिक 43.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। इससे एक दिन पहले भी पारा 40.3 डिग्री पहुंचा था। अब तक यह तीसरी बार है जब तापमान 40 डिग्री के पार पहुंचा है।
इन सब के बीच कल यानी गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में दिन के दौरान धूल भरी हल्की आंधी की गतिविधियां भी हुईं।
उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र बना हुआ है। इसके कारण बने ट्रफ रेखा की वजह से मौसम की यह गतिविधियां देखने को मिल रही है। अब इस मौसम प्रणाली के दूर चले जाने के कारण, अनुमान है कि अगले चार से पांच दिनों तक दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शुष्क मौसम की स्थिति बनी रहेगी।
दिल्ली-एनसीआर के मौसम का हाल
दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में चल रही मौसम की स्थिति से राहत का अनुमान नहीं है। इसके अलावा स्काईमेट का अनुमान है कि इस हफ्ते दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज किया जाएगा। वहीं, पूरे दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में तेज धूप के साथ आसमान लगभग साफ रहेगा। अगले कुछ दिनों में दिल्ली और एनसीआर में लू की स्थिति का भी अनुभव किया जाएगा।
कैसा रहेगा प्रदुषण का स्तर
राजस्थान के कुछ हिस्सों में हो रहे धूल भरी आंधी-तूफान की गतिविधियों के कारण दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। इसका मुख्य कारण इस क्षेत्र में चल रही दक्षिणी हवाएं हैं। वातावरण में धूल के कण बढ़ जाने के कारण उम्मीद है की प्रदूषण के स्तर उच्च (विशेषकर पीएम 10) बने रहेंगे।
इन तमाम मौसम प्रणाली को ध्यान में रखते हुए स्काईमेट का मानना है कि, दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्रों में कम से कम अगले एक सप्ताह तक रहने के लिए अस्वास्थ्यकर और असहज स्थिति बनी रहेगी।
Image Credit: Hindustan Times
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।