[Hindi] दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बीच भी बढ़े प्रदूषण ने लोगों को चौंकाया

September 4, 2018 12:47 PM | Skymet Weather Team

 

दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कुछ शहरों में सर्दियों से पहले ही प्रदूषण बढ़ता हुआ दिखाई दिया। रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच अगर प्रदूषण बढ़ता है तो यह लोगों के लिए किसी आश्चर्य से कम नहीं क्योंकि बारिश आमतौर पर प्रदूषण के कणों को वातावरण से साफ कर देती है।

यूं तो अधिकांश भागों में मॉनसून की शुरुआत से ही प्रदूषण में काफी कम रहा है लेकिन पिछले तीन-चार दिनों से दिल्ली और आसपास के शहरों में लगातार बारिश के बावजूद आज प्रदूषण काफी बढ़ गया। ऐसा इसलिए है क्योंकि एक तरफ तापमान काफी कम है जबकि आर्द्रता काफी बढ़ गई है। आमतौर पर तापमान कम होने और वातावरण में नमी यानि पानी की अधिक मात्रा होने की स्थिति में पानी सघन हो जाता है और धुंध के रूप में नज़र आता है।

इसके अलावा हवा की रफ्तार में कमी के कारण भी धूल, धुआँ सहित अन्य प्रदूषण के कण वातावरण में मौजूद धुन्ध में मिल जाते हैं और प्रदूषण के रूप में दिखाई देने लगते हैं। इस समय यही ऐसी अनुकूल स्थितियाँ बनी हैं जिसके कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाज़ियाबाद, फ़रीदाबाद, गुरुग्राम सहित आसपास के भागों में उठने वाला प्रदूषण हवाओं में निचले स्तर पर मौजूद नमी में मिलकर प्रदूषण बढ़ा रहा है।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले दो-तीन दिनों तक दिल्ली और एनसीआर के शहरों में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। इस दौरान बारिश थमने के बाद प्रदूषण भी दिखाई देता रहेगा। दो-तीन दिनों के बाद मौसम में बड़ा बदलाव अपेक्षित है। सबसे प्रमुख बदलाव हवाओं में दिखेगा। अभी दक्षिण-पूर्वी आर्द्र हवाओं का प्रभाव बना हुआ है जो आने वाले दो-तीन दिनों में बदलेंगी। यानि उत्तर-पश्चिमी हवाएँ चलना शुरू होंगी जिससे मौसम शुष्क हो जाएगा और प्रदूषण में बड़ी कमी आएगी।

Image credit: The Indian Express

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES