[Hindi] लॉक डाउन 2.0: दूसरे चरण में 19 दिन यानि 3 मई तक देश बंद, प्रधानमंत्री मोदी ने लापरवाही करने वालों पर दिए सख़्ती बरतने के संकेत

April 14, 2020 2:57 PM | Skymet Weather Team

भारत सरकार कोरोना महामारी को रोकने पर कोई भी कोताही नहीं बरत रही। जैसी संभावना जताई गई थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को सुबह 10 बजे देश के नाम अपने सम्बोधन में लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल को सरकार लॉकडाउन को लेकर नई गाइडलाइन जारी करेगी।

उनके सम्बोधन में सख़्ती साफ झलक रही थी। उन्होंने 25 मार्च से 14 अप्रैल के बीच लॉक डाउन के पहले चरण में देशवासियों के समर्थन और अनुशासित नागरिक के तौर पर नियमों के पालन के लिए धन्यवाद दिया। लेकिन कुछ लोगों की लापरवाही का संज्ञान भी उनके सम्बोधन में झलक रहा था। उन्होंने कहा कि इस बार लॉकडाउन का पालन और कठोर तरीके से करना होगा।

यह भी पढ़ें:  कोरोना वायरस लाइव अपडेट: दुनिया में 20 लाख के करीब पहुंचा कोरोना प्रभावित मरीजों का आंकड़ा, मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़कर 1 लाख 20 हज़ार के करीब

जिन जिलों, शहरों या राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले नहीं मिलेंगे वहां 20 अप्रैल से कुछ शर्तों के साथ छूट दी जाएगी। हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि छूट के बाद पहला केस मिलते ही फिर से उस इलाके में पूर्ण रूप से लॉकडाउन कर दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन की मुख्य बातें

  • भारत में लॉकडाउन 3 मई तक जारी रखने का फैसला, गाइडलाइन 15 अप्रैल को होगी जारी
  • 20 अप्रैल तक हर राज्य को बारीकी से परखा जाएगा, नया मामला नहीं होने पर 20 अप्रैल से मिलेगी छूट
  • घर से बाहर निकलने के नियम कड़े होंगे, मास्क और सामाजिक दूरी का रखना होगा ध्यान, घर पर बने फेस कवर का इस्तेमाल करें
  • देश में 220 लैब में कोविड-19 की जांच शुरू, फिलहाल 1 लाख से ज्यादा बेड तैयार
  • पहले से ज्यादा सख्ती से लागू होगा लॉकडाउन, हॉटस्पॉट की आशंका वाले क्षेत्रों पर रहेगी कड़ी निगरानी
  • देश में राशन से दवा तक पर्याप्त भंडार मौजूद
  • कंपनियों को अपने कर्मचारियों को नौकरी से ना निकालने की अपील
  • इम्युनिटी बढ़ाने हेतु आयुष मंत्रालय के सुझावों पर अमल और आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की अपील
  • दुनिया के कई देशों की तुलना में भारत बेहतर स्थिति में,
  • राज्य सरकारों ने भी बहुत जिम्मेदारी से काम किया है

भारत में 14 अप्रैल की दोपहर तक कोरोना वाइरस से प्रभावित लोगों का आंकड़ा बढ़ते हुए 10,500 से अधिक हो गया है जबकि 350 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।  

Image credit: The Indian Express

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES