[Hindi] श्रीनगर, शिमला, मनाली, ऋषिकेश जाने का इस सप्ताह सही समय

August 16, 2017 5:51 PM|

Shimla trip this weekendउत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों में बीते दिनों भारी वर्षा दर्ज की गई। हालांकि अब बारिश में कमी आ गई है और इस सप्ताह के आखिर में पर्यटन के लिहाज से पर्वतीय राज्यों में मौसम अनुकूल रहेगा और आप खुशनुमा मौसम के लिए अपना ट्रिप प्लान कर सकते हैं। लेकिन पहाड़ों पर भूस्खलन की घटनाएँ भारी बारिश के बाद भी कुछ समय तक होने के खतरा बना रहता है इसलिए यात्रा में सावधानी की दरकार होगी।

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बीते दिनों की भारी वर्षा के चलते कई जगहों पर भूस्खलन और बाढ़ जैसी स्थितियाँ देखने को मिली। कई जगहों पर सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं जिसके चलते आने कई रस्तों पर आवागमन अवरुद्ध है। हाल ही में हिमाचल के मंडी में भूस्खलन के चलते 2 बसें खाई में गिर गिर गईं जिसमें 46 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ ज़िले में बादल फटने की घटना भी सामने आ चुकी है।

[yuzo_related]

जम्मू कश्मीर में पहले से ही बारिश की गतिविधियां कम हो रही थीं। उत्तर भारत में पहुँच रहे पश्चिमी विक्षोभ अपेक्षाकृत बहुत प्रभावी नहीं हैं जिससे तीनों पर्वतीय राज्यों में अगले कुछ दिनों तक बारिश में कमी बनी रहेगी। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि मॉनसून की अक्षीय रेखा के दक्षिण की तरफ बढ़ने से अब उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी मॉनसून वर्षा में व्यापक कमी आएगी। पिछले 24 घंटों के दौरान पर्वतीय राज्यों में विशेष हलचल नहीं रही। हालांकि इस दौरान नैनीताल में 14 मिलीमीटर और नाहन में 9.2 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई। बाकी हिस्सों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा।

North India Lightning

वर्तमान मौसमी परिदृश्य के आंकलन के अनुसार जम्मू में कटरा से लेकर श्रीनगर, शिमला, धर्मशाला, मनाली, कुल्लू, नैनीताल, मसूरी, ऋषिकेश में इस सप्ताह के आखिर में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा। इन भागों में आंशिक बादलों के साथ हल्की शीतल हवाएँ चलेंगी। पर्यटक इन भागों में सुहावने मौसम के साथ पहाड़ी वादियों में खूबसूरत नज़रों का दीदार कर सकते हैं। तो 18 से 20 अगस्त की पहाड़ों की ट्रिप प्लान करें, लेकिन सावधानी भी बरतें।

Image credit: iTraveller

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार:skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

Similar Articles

thumbnail image
होली पर कैसा रहेगा मौसम? जानिए दिल्ली, मुंबई, जयपुर, पटना, मथुरा समेत कई शहरों का मौसम पूर्वानुमान

रंगों के त्योहार होली पर मौसम का मिजाज अलग-अलग शहरों में भिन्न रहेगा। कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है, तो कुछ शहरों में चटख धूप खिली रहेगी। आइए जानते हैं दिल्ली, मुंबई, जयपुर, पटना, मथुरा, हरियाणा, केरल और उत्तराखंड के लिए होली का मौसम कैसा रहेगा।

posted on:
thumbnail image
पश्चिमी विक्षोभ लगातार सक्रिय, हिमालयी राज्यों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

इस बार मार्च में भी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय बना हुआ है, जिससे पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों दोनों में प्रभाव देखने को मिलेगा। जहां हिमालयी राज्यों में बर्फबारी की कमी दूर होगी, वहीं उत्तर भारत के किसान ओलावृष्टि और बारिश के कारण सतर्कता बरतने की जरूरत होगी।

posted on:
thumbnail image
[Hindi] सम्पूर्ण भारत का मार्च 12, 2025 का मौसम पूर्वानुमान

अगले 24 घंटे के दौरान सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।सिक्किम और उत्तराखंड में भी हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। तमिलनाडु और पंजाब में हल्की बारिश होने की संभावना है।

posted on:
thumbnail image
रंगों के साथ बरसेंगे बादल, इस बार होली पर कई राज्यों में होगी बारिश

आमतौर पर, इस मौसम में होली के समय गर्मी महसूस की जाती है। लेकिन साल 2025 इसमें अपवाद साबित हो सकता है, क्योंकि इस बार देश के कई शहरों में होली के दौरान बारिश होने की संभावना है। खासकर उत्तरी मैदानी इलाकों में इस समय बारिश बहुत कम होती है, लेकिन इस बार मौसम कुछ अलग रहने वाला है।

posted on: