[Hindi] वैष्णो धाम में सप्ताह के अंत में बारिश के साथ सुहावना मौसम

April 28, 2017 7:03 PM | Skymet Weather Team

जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से कहीं-कहीं रुक-रुक कर वर्षा की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं। उत्तर भारत से होकर गुज़र रहे एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ के चलते पर्वतीय राज्यों में मौसम की सक्रियता बनी हुई है। इस समय एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर को पार करते हुए पूर्वी दिशा में आगे निकल रहा है जबकि एक अन्य सिस्टम उत्तर भारत के करीब पहुँचने वाला है। यह सिस्टम वैष्णो देवी धाम पर भी बारिश देगा।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञ समर चौधरी के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और उसके आसपास के हिस्सों पर बना हुआ है। इस सिस्टम के चलते उत्तर भारत के राज्यों जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज के साथ वर्षा की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कटरा स्थित वैष्णो देवी धाम में अगले 24 से 48 घंटों के दौरान बारिश होने की संभावना है।

कटरा में बादल छाए रहेंगे। रुक-रुक कर बारिश को झोंका आएगा। बारिश का दौर अधिक समय तक नहीं टिकेगा लेकिन तेज़ हवाओं के चलते यह तीर्थ यात्रा को कुछ हद तक थोड़े समय के लिए प्रभावित कर सकता है। हालांकि बारिश का झोंका गुज़रने के बाद आसमान में बादल कम हो जाएंगे और तेज़ सुहावनी हवा चलेगी जिससे यात्रा मार्ग में लंबे व्यवधान की संभावना फिलहाल नहीं है।

जम्मू कश्मीर के दूसरे स्थानों की तरह ही कटरा स्थित वैष्णो धाम में भी अगले 2-3 दिनों तक बारिश के लिए स्थितियाँ अनुकूल बनी रहेंगी। इस दौरान कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की जाएगी। बारिश के चलते तापमान में कमी रहेगी और मौसम बेहद सुहावना बना रहेगा। अगर आप वैष्णो धाम की पवित्र तीर्थयात्रा पर जाने की योजना बना रहे हैं तो यह अनुकूल समय है। बारिश के चलते कुछ समय की परेशान भले हो लेकिन कुल मिलकर कह सकते हैं कि आप खुशनुमा मौसम के साथ वैष्णो देवी के दर्शन का आनंद प्राप्त कर सकते हैं।

Image credit: Maavaishnodevi Shrine board

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES