मॉनसून अपने आखिरी चरण में पहुँच गया है और उत्तर भारत के लगभग सभी भागों में बीते लंबे समय से शुष्क मौसम जारी है। उत्तर भारत के तीनों पर्वतीय राज्यों में साफ और खुशनुमा मौसम इस समय पर्यटकों को आमंत्रित कर रहा है। जम्मू कश्मीर में गुलमर्ग से लेकर हिमाचल में शिमला और उत्तराखंड में ऋषिकेश व देहारादून तक की सुंदर वादियों में मौसम सुहावना हो गया है। इन राज्यों में अगले दो दिनों तक यानि शनिवार और रविवार को कोई मौसमी हलचल नहीं होगी जिससे पर्यटकों को मौसम से जुड़ी किसी चुनौती का सामना नहीं करना होगा बल्कि पर्यटन का लुत्फ दोगुना हो जाएगा। हालांकि कहीं-कहीं हल्की वर्षा की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता, लेकिन यह बारिश बाधा नहीं बनेगी।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार उत्तर भारत में आ रहे पश्चिमी विक्षोभ अपेक्षाकृत ऊपर से पूर्वी दिशा में निकल रहे हैं। इसके अलावा मॉनसून की अक्षीय रेखा भी सक्रिय नहीं है। मॉनसून की अक्षीय रेखा उत्तर में बढ़ते हुए हिमालय के तराई क्षेत्रों में पहुँच गई है, लेकिन यह निष्प्रभावी है जिससे पर्वतीय राज्यों में आगामी 48 घंटों तक मौसम में किसी बदलाव की संभावना नहीं है। इस बीच जम्मू कश्मीर के पास ऊपरी हवाओं में एक नया पश्चिमी विक्षोभ पहुँच गया है जिसके चलते एक-दो स्थानों पर गरज के साथ हल्की बौछारें देखने को मिल सकती हैं। पहाड़ों पर गरज और वर्षा वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए मैप पर क्लिक करें।
कटरा स्थित वैष्णो देवी के अलावा गुलमर्ग, पहलगाम, श्रीनगर, लेह, लद्दाख सहित जम्मू कश्मीर के लगभग सभी भागों में इस सप्ताह के आखिर तक मौसम साफ रहेगा। दिन में तेज़ धूप के बीच दोपहर में कुछ समय के लिए हल्की गर्मी हो सकती है लेकिन सुबह और रात में शीतल और सुहावना मौसम होगा। हालांकि तापमान अधिक होने के चलते छिटपुट बादल दिख सकते हैं, लेकिन इनसे बारिश की उम्मीद ना के बराबर है।
[yuzo_related]
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी मौसम का मिजाज़ अगले 2 दिनों तक बदलता दिखाई नहीं दे रहा है। शिमला, धर्मशाला, कुल्लू, मनाली, केलोंग, मंडी और कुफ़री से लेकर केदारनाथ, बद्रीनाथ, जोशीमठ, देहारादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, नैनीताल और मुनस्यारी तक इस समय पर्यटन के लिए मौसम अनुकूल है। पहाड़ों पर बसे इन खूबसूरत स्थानों पर बारिश के पानी में धुली-धुली सी हरियाली और उस पर खुला आसमान नज़ारों में चार चाँद लगा रहा है। तो अगर आप हैं ऐसे नज़रों के शौकीन तो इस सप्ताह निकल सकते हैं पहाड़ों पर पर्यटन के लिए।
Image credit: Shimla-Kashmir tours and travels
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।