जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से एक के बाद एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के आने के चलते बारिश और बर्फबारी हो रही थी। यह सिस्टम अब आगे निकल गए हैं और उत्तर भारत के पास इस समय कोई सक्रिय सिस्टम नहीं है जिसके चलते आने वाले कुछ दिनों के दौरान मौसम साफ और शुष्क रहने की संभावना है। पर्यटन के लिए अगले 4-5 दिन बेहद अनुकूल होगे बशर्ते आपको गिरती हुई बर्फ देखने में आपको दिलचस्पी ना हो।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले 3-4 दिनों तक मौसम साफ़ और शुष्क रहेगा क्योंकि इस दौरान कोई प्रभावी सिस्टम नहीं आने वाला है। शिमला, मनाली, श्रीनगर, औली और मसूरी में सप्ताहांत की छुट्टियों में बारिश या बर्फबारी देखने को नहीं मिलेगी। दिन में धूप खिली रहेगी और सुहावने मौसम का आप मज़ा ले सकते हैं। रात में कड़ाके की ठंड जारी रहेगी लेकिन पारा शून्य या उससे नीचे नहीं पहुंचेगा।
[yuzo_related]
आने वाले 3-4 दिनों के दौरान उत्तर भारत के पवित्र तीर्थ स्थानों वैष्णो देवी, केदारनाथ और बद्रीनाथ में भी मौसम श्रद्धालुओं के लिए बाधक नहीं बनने वाला है। इस दौरान अनुकूल मौसम के बीच आपकी यात्रा मंगलमय होगी। गरज और वर्षा वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए मैप पर क्लिक करें।
हालांकि 3-4 दिनों के बाद पर्वतीय राज्यों में फिर से मौसम करवट लेगा और उसके बाद अगले कुछ दिनों तक अच्छी बारिश और बर्फबारी दर्ज की जाएगी। इससे पहले अगर आप चाहते हैं कि मौसम से जुड़ी चुनौतियों का सामना आपको ना करना पड़े और खूबसूरत पहाड़ी वादियों का सौंदर्य आप देख पाएँ तो यह सही समय है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 21 फरवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर के पास पहुँच सकता है, जिसके प्रभाव से मौसम में बदलाव आएगा।
पिछले दिनों की बारिश और बर्फबारी के चलते पारा गिरते हुए शून्य से भी नीचे चला गया था। श्रीनगर में पिछले दिनों न्यूनतम तापमान गिरते हुए -5.7°C तक चला गया था। हालांकि अब मौसम शुष्क होने के साथ ही पारा बढ़ रहा है और अधिकांश स्थानों पर सामान्य से भी ऊपर पहुँच गया है। शिमला में कल अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री अधिक 15.9 डिग्री सेल्सियस रहा।
Image credit: A Kashmir Tours and Travels
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।