बिहार में बीते कुछ दिनों से अच्छी बारिश देखने को मिल रही है। तथा इससे सटे झारखण्ड में भी पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश की तीव्रता में बढ़ोत्तरी हुई है।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, बिहार के पूर्वी भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। जिसके कारण बारिश की यह गतिविधियां देखने को मिली हैं। हालांकि वर्तमान में यह सिस्टम झारखण्ड के भागों पर पहुँच गया है। अतः बिहार के पूर्वी भागों सहित झारखण्ड में भी आने वाले हफ्ते के दौरान हल्की से मध्यम बारिश तथा एक-दो स्थानों पर तेज़ बारिश होने की उम्मीद है।
स्काइमेट के अनुसार, दोनों राज्यों के पूर्वी भागों में यह गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। वहीं पश्चिमी भागों में सिर्फ एक-दो स्थानों पर कम तीव्रता के साथ बारिश होने के आसार हैं।
बिहार और झारखंड के पूर्वी भागों जैसे किशनगंज, अररिया, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका, सुपौल, खगरिया, साहिबगंज, गोड्डा, पाकुर, दुमका, धनबाद, देवघर और जमशेदपुर सहित रांची और पटना में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है।
Also Read In English: Pre Monsoon rain in Patna, Kishanganj, Ranchi, Deoghar, Jamshedpur, fall in temperature likely
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इन मौसमी गतिविधियों के कारण, तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है। आने वाले हफ्ते में दोनों राज्यों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के नीचे बना रहेगा। जबकि राज्य के एक-दो स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री बना रह सकता है।
Image Credit: Times of India
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।