राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इससे सटे शहरों में बीते लगभग एक सप्ताह के शुष्क मौसम के बीच तापमान तेजी से बढ़ा है और कई स्थानों पर पारा सामान्य से ऊपर पहुंच गया है। इस दौरान कहीं-कहीं हल्के बादल जरूर दिखे लेकिन यह धूप का असर कम करने में नाकाम रहे। हालांकि 23 मार्च को ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाएं दिन भर चलती रहीं,जिससे दिल्ली के अलावा गुरुग्राम और फरीदाबाद में पारा गिरकर 30 डिग्री के आसपास पहुँच गया।
इस बीच दिल्ली वालों को एक बार फिर से बारिश देखने को मिल सकती है। हालांकि यह मार्च महीने की आखिरी बारिश हो सकती है। इस समय जम्मू कश्मीर के करीब एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र राजस्थान के दक्षिण पश्चिमी भागों पर है। इन दोनों सिस्टम का असर पहाड़ों से लेकर मैदानों तक दिखेगा और दिल्ली एनसीआर भी से प्रभावित होंगे।
अनुमान है कि आज शाम से दिल्ली-एनसीआर में बादल आएंगे और 25 मार्च को कुछ स्थानों पर गर्जना व तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। बारिश की गतिविधियां दिल्ली से लेकर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और आसपास के शहरों में देखने को मिल सकती हैं। हालांकि बारिश की तीव्रता बहुत अधिक नहीं होगी और कुछ इलाकों में ही यह सीमित रहेगी।
दिल्ली में प्री-मॉनसून सीज़न के बारिश के आंकड़े देखें तो 1 से 24 मार्च के बीच 60% कम वर्षा हुई है। इस दौरान जहां औसतन 12.7 मिलीमीटर वर्षा होनी चाहिए वहीं महज 5.1 मिमी बारिश हुई है। मौसम इस बदलाव के बीच भी राजधानी दिल्ली और आसपास के शहरों के तापमान में बड़ा फेरबदल अगले दो-तीन दिनों तक नहीं होगा दिन का तापमान 30 और रात का 14 डिग्री के आसपास बना रह सकता है।
Image Credit: Newsfolo
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।