[Hindi] प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले दो-तीन दिन जारी रहेगी बारिश

October 3, 2019 1:37 PM | Skymet Weather Team

उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले लंबे समय से बारिश हो रही है। बीते 24 घंटों के दौरान ही बीते 24 घंटों के दौरान वाराणसी में 41 मिलीमीटर की भारी बारिश रिकॉर्ड की गई। इसी तरह प्रयागराज और चंदौली सहित आसपास के जिलों में भी मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हुई है।

पूर्वी उत्तर प्रदेश पर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के चलते इन क्षेत्रों में बारिश हो रही है। यह सिस्टम पूर्वी दिशा में बढ़ते हुए बिहार और झारखंड पर चला जाएगा। इसके आगे बढ़ने के साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश के भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी आ जाएगी। हालांकि पूर्वी भागों में रुक-रुक कर हल्की बारिश कुछ स्थानों पर जारी रहेगी।

English version: Rains to continue in Prayagraj, Varanasi and Gorakhpur for another two to three days

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों का आंकलन है कि प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली और गोरखपुर सहित आसपास के शहरों में अगले दो-तीन दिनों तक हल्की बारिश होगी। एक-दो जगहों पर मध्यम बौछारें भी गिर सकती हैं।

दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के मध्य और पश्चिमी हिस्सों में बारिश बिलकुल नहीं होगी। आगरा, अलीगढ़, मथुरा, एटा, झाँसी, मेरठ, बरेली, लखनऊ और कानपुर सहित पश्चिमी और मध्य भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा। हालांकि अचानक तापमान बढ़ने पर बादल विकसित हो सकते हैं और गरज के साथ कहीं बूँदाबाँदी भी हो सकती है।

देश भर के मौसम का हाल जानने के लिए देखें वीडियो:

बारिश नहीं होने के कारण उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और मध्य जिलों में धूप का असर बढ़ेगा जिससे दिन के तापमान में वृद्धि होने की संभावना है।

मॉनसून सीज़न का आधिकारिक समापन हो चुका है लेकिन अभी भी मॉनसून वापस नहीं हुआ है। अनुमान है कि अगले एक सप्ताह तक हवाएँ दक्षिण-पूर्वी या पूर्वी ही बनी रहेंगी जिसके चलते मॉनसून की वापसी दशहरा से पहले नहीं होगी। माना जा रहा है कि मॉनसून वापसी से पहले एक बार उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में कुछ बारिश देगा। हरियाणा से पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक एक ट्रफ रेखा विकसित होगी जिसके चलते 9 से 12 अक्तूबर के बीच मध्य और पश्चिमी हिस्सों में वर्षा देखने को मिल सकती है।

उत्तर प्रदेश पर मॉनसून का असंतुलित रूप देखने को मिला है। जहां पूर्वी भागों में सामान्य से अधिक वर्षा के कारण कई इलाकों पर बाढ़ का संकट देखने को मिला वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सामान्य से कम रहा मॉनसून वर्षा का आंकड़ा।

Image credit: NDTV

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES