[Hindi] दिल्ली में रुक-रुक कर जारी रहेगी प्री-मॉनसून वर्षा, मई में लू की वापसी का डर नहीं

May 16, 2019 12:53 PM | Skymet Weather Team

राजधानी दिल्ली और आसपास के शहरों में बृहस्पतिवार की सुबह भी घने बादलों के साथ शुरू हुई। कुछ स्थानों पर रुक-रुक कर गरज के साथ प्री-मॉनसून वर्षा दर्ज की गई. यह लगातार दूसरा दिन है जब दिल्ली और इससे शहरों नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद में बारिश रिकॉर्ड की गई है।

रुक-रुक बारिश और ठंडी हवाओं के चलते राजधानी दिल्ली सहित इन तमाम शहरों में दिन और रात के तापमान में खासी गिरावट आई है और यह सामान्य से 4 से 5 डिग्री सेल्सियस नीचे चल रहे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। यही हाल अगले 24 घंटों तक यानी 17 मई तक बना रहेगा।

दिल्ली-एनसीआर में 17 मई तक रुक-रुक कर प्री-मॉनसून बौछारें गिर सकती हैं। बादल छाए रहने, ठंडी हवाएँ चलने और प्री-मॉनसून वर्षा होने से तापमान इसी तरह नियंत्रण में रहेगा और मौसम सुहावना बना रहेगा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार जम्मू कश्मीर के पास एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है और एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र राजस्थान पर बना हुआ है। इन दोनों सिस्टमों के प्रभाव से ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मौसम का मिजाज बदला है और प्री मॉनसून बारिश हो रही है।

Also read in English: DELHI RAINS TO TAKE A BACKSEAT AFTER 24 HOURS, MAXIMUM TO RISE SOON

18 मई से यह सिस्टम आगे निकल जाएंगे जिससे मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। 19 मई से मौसम शुष्क हो जाएगा और तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। लेकिन गर्मी का यह चरण थोड़े समय के लिए होगा क्योंकि 22 मई से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में आएगा और दिल्ली-एनसीआर में बारिश देखने को मिलेगी।

Image credit: NewsFolo

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES