Skymet weather

[Hindi] कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, लद्दाख में बदला मौसम; 20-21 मार्च को रुक-रुक कर बारिश, 24 से तेज़ वर्षा या हिमपात के आसार

March 20, 2020 10:10 AM |

उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख तथा उत्तराखंड में पिछले कुछ समय से मौसम मुख्यतः शुष्क बना हुआ है। हालांकि छिटपुट जगहों पर बर्फबारी या हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिलती रही हैं। लेकिन ज्यादातर जगह पर मौसम ही रहा है।

पहाड़ी राज्यों में अब मौसम बदलने वाला है। एक पश्चिमी विक्षोभ आज से जम्मू कश्मीर के पास दस्तक दे सकता है। लेकिन यह सिस्टम कमजोर होगा जिसके कारण बहुत ज्यादा बारिश या बर्फबारी पहाड़ों पर नहीं दिखेगी। आज से अगले दो-तीन दिनों के दौरान पर्वतीय राज्यों में एक-दो जगहों पर हल्की वर्षा या बर्फबारी रुक-रुक कर होती रहेगी।

24 मार्च को भारी हिमपात की संभावना

आगामी सिस्टम 24 मार्च को आएगा जिसके कारण उत्तर भारत के राज्यों में काफी व्यापक बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी। अनुमान है कि यह सिस्टम 25 मार्च तक सक्रिय रहेगा और जम्मू कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश, लद्दाख तथा उत्तराखंड के अधिकांश इलाकों तक वर्षा व हिमपात देता रहेगा। 26 मार्च से पर्वतीय राज्यों में मौसम एक बार फिर से साफ हो जाएगा।

English Version: Inclement weather ahead for hills of Jammu and Kashmir, Himachal Pradesh and Uttarakhand

बारिश के दौरान उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में दिन के तापमान में भारी गिरावट आएगी। अधिकांश जगहों पर 8 से 10 डिग्री से सेल्सियस के बीच रहेगा अधिकतम तापमान। 26 मार्च से बारिश की गतिविधियां बंद होने के बाद दिन के तापमान में एक बार फिर से बढ़ोत्तरी होगी और यह सामान्य के आसपास पहुंच जाएगा।

अगला पश्चिमी विक्षोभ मार्च के आखिर में जम्मू कश्मीर के पास दस्तक दे सकता है जिससे मार्च की विदाई से पहले यानि 30-31 मार्च को वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना नजर आ रही है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार मार्च महीने में जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और उत्तराखंड में मार्च में सामान्य से काफी अधिक बारिश हुई है। उत्तरी भागों में 1 मार्च से 20 मार्च के बीच सामान्य से 90% अधिक वर्षा हुई है।

Image credit: Jagran.com

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try