[Hindi] जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में अगले 48 घंटों बाद शुरू होगा बारिश का नया दौर

May 5, 2019 6:16 PM | Skymet Weather Team

उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में देश के अन्य राज्यों के मुक़ाबले मौसम काफी बेहतर है। जहां देश के अधिकांश हिस्से गर्म और शुष्क मौसम से जूझ रहे हैं, वहीं इन राज्यों में तापमान 22 से 25 डिग्री के बीच चल रहा है। यही वजह है कि चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ों से बचने के लिए लोग पहाड़ों पर पर्यटन के बहाने पहुँचते रहते हैं।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले 24 से 48 घंटों के दौरान इन इलाकों में कोई विशेष मौसमी हलचल देखने को नहीं मिलेगी। इस दौरान मौसम शुष्क और सुहावना बना रहेगा। लेकिन दिन के तापमान में आंशिक वृद्धि होने की संभावना है।

हालाँकि 2 दिन बाद यानि उत्तर भारत के पहाड़ों के करीब एक पश्चिमी विक्षोभ आएगा। यह सिस्टम बहुत प्रभावी नहीं होगा लेकिन इसके चलते जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 8 और 9 मई को कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश होने के आसार हैं। इससे तापमान में फिर से कमी होगी और मौसम बेहतर हो जाएगा।

इसके बाद अगले 2 दिनों के लिए फिर से मौसम शुष्क और शांत हो जाएगा। लेकिन 2 दिनों के अंतराल के बाद एक नया और प्रभावी पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के भागों पर दस्तक देगा जिसके चलते 11 मई से 14 मई के बीच जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। जिससे दिन के तापमान में अच्छी गिरावट होने की उम्मीद है।

यह गतिविधियां 14 मई के बाद कम हो जाएँगी। इस दौरान आप मैदानी भागों के गर्म, उमस और लू के मौसम से बचने के लिए इन पहाड़ी क्षेत्रों में घूमने की योजना बना सकते हैं।

Image Credit: skymet weather

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES