[Hindi] दिल्ली में जारी रहेंगी छिटपुट मॉनसूनी बौछारें

July 11, 2016 12:47 PM | Skymet Weather Team

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के भागों में इस समय ज़्यादातर जगहों पर बादल बने हुए हैं। कुछ भागों में घने बादलों के चलते दिन में भी शाम होने का आभास हो रहा है। हालांकि दिल्ली और आसपास के इलाकों में बीते कुछ दिनों से घने बादल भले ही छा रहे हैं लेकिन मध्यम से भारी बारिश जैसी स्थितियाँ देखने को नहीं मिल रही हैं बल्कि कई जगहों पर हल्की बौछारें दर्ज की जा रही हैं।

स्काइमेट के अनुसार दिल्ली और इससे सटे शहरों में अगले 24 घंटों के दौरान छिटपुट बारिश जारी रहेगी। हालांकि 14 जुलाई से बारिश में बढ़ोत्तरी होने के आसार दिखाई दे रहे हैं। लेकिन अगले कुछ दिनों तक विशेष बारिश नहीं होने के चलते गर्मी और उमस से लगातार दो-चार होते रहना होगा। दिन में अधिक आर्द्रता गर्म मौसम को और अधिक असहज बनाए रखेगी। यह अलग बात है कि सोमवार को दिन भर आसमान अधिकांश समय बादलों से ढँका रहेगा।

रविवार के मौसम की स्थिति देखें तो दिल्ली और इसके आसपास के भागों में कल छिटपुट जगहों पर बारिश की गतिविधियां देखने को मिलीं। इनमें नोएडा, फ़रीदाबाद, गुरुग्राम, रेस कोर्स और पूर्वी दिल्ली में मयूर विहार जैसे इलाकों में शाम के समय कुछ स्थानों पर हल्की मॉनसूनी बौछारें पड़ीं जिससे गर्मी और उमस से राहत मिली और मौसम सुहावना हो गया था। इन भागों में कुछ-एक इलाकों में अच्छी वर्षा रिकॉर्ड की गई। सोमवार की सुबह से ही बारिश का बादल छाए हुए हैं और कहीं-कहीं बूँदाबाँदी भी हो रही है।

दिल्ली में यूं तो मॉनसून 2-3 दिनों की देरी से आया लेकिन जुलाई के शुरुआती कुछ दिनों के दौरान मॉनसून के आगमन के साथ ही अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई। आंकड़ों के अनुसार जुलाई के पहले हफ्ते में जितनी बारिश हुई उतनी वर्षा पूरे जून माह में दर्ज की जाती है। यह अलग बात है कि इस बार जून में औसतन 82.2 मिलीमीटर बारिश के मुक़ाबले महज़ 33.5 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई। दूसरी तरफ जुलाई में 4 तारीख तक 82 मिलीमीटर वर्षा हो गई थी। उसके बाद से शहर में रुक-रुक कर छिटपुट बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं।

Image Credit: Indianexpress

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

OTHER LATEST STORIES