Skymet weather

[Hindi] ज़ोरदार मिनी मॉनसून के प्रभाव से तमिलनाडु, केरल, रायलसीमा, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में व्यापक बारिश

November 17, 2020 6:54 PM |
chennai-rain-a.jpg.image.784.410 (1)

उत्तर-पूर्वी मॉनसून पिछले तीन-चार दिनों से तमिलनाडु, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल, रायलसीमा और दक्षिण तटीय कर्नाटक के भागों में लगातार सक्रिय बना हुआ है, जिसके चलते इन भागों में कई स्थानों पर मूसलाधार वर्षा देखने को मिली है। इस दौरान कुछ इलाकों में अति भारी बारिश के कारण सामान्य जनजीवन भी प्रभावित हुआ है।

बीते 24 घंटो के दौरान तूतीकोरिन में 171, पलयमकोट्टई में 75 और मदुरई में 57 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई । इस दौरान चेन्नई, पुदुचेरी और कुड्डालोर समेत तमिलनाडु के अधिकांश इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई है। बेंगलुरु, कुन्नूर, कोझीकोड और कोयंबटूर में भी अलग-अलग तीव्रता की बारिश हुई है। इन भागों में कहीं 25 तो कहीं 50 मिलीमीटर के करीब वर्षा रिकॉर्ड की गई।

मौसमी स्थितियों को देखते हुए स्काइमेट का अनुमान है कि दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में अगले 48 घंटों तक इसी तरह की बारिश जारी रहने की संभावना है। उसके बाद बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। इन 48 घंटों के दौरान केरल और उससे सटे दक्षिणी तमिलनाडु के इलाकों में सबसे ज्यादा वर्षा देखने को मिल सकती है। अनुमान है कि 21 और 22 नवंबर को दक्षिण भारत पर उत्तर-पूर्वी मॉनसून कमजोर हो जाएगा। लेकिन यह शुष्क मौसम का स्पैल लंबा नहीं चलेगा, बल्कि 23 नवंबर से फिर से बारिश शुरू होने की संभावना है।

इस समय दक्षिण पूर्वी अरब सागर और इससे सटे लक्षद्वीप क्षेत्र पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। यह सिस्टम उत्तरी और पश्चिमी दिशा में धीरे-धीरे आगे बढ़ता रहेगा और लगातार प्रभावी होता जाएगा। 24 घंटों में इसके गहरे निम्न दबाव के क्षेत्र में और उसके 24 घंटे के बाद डिप्रेशन के रूप में तब्दील होने की संभावना है।

जब तक यह सिस्टम डिप्रेशन बनेगा तब तक यह केरल और तटीय कर्नाटक से काफी दूर निकल जाएगा और यह सिस्टम अपने साथ नमी वाली हवाओं को भी खींच ले जाएगा, जिसके कारण 21 और 22 नवंबर को बारिश बहुत कम होगी। लेकिन 23 नवंबर से फिर से मिनी मॉनसून की सक्रियता बढ़ेगी और 23 और 24 नवंबर को चेन्नई समेत तमिलनाडु के तटीय इलाकों में कई जगहों पर हल्की से मध्यम कुछ स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की जाएगी।

हाल के दिनों में हुई बारिश के चलते तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश केरल सीमा में बारिश में जो कमी चल रही थी उसमें अब सुधार आया है। तमिलनाडु में बारिश में कमी 46% से घटकर अब 36% पर आ गई है और रायलसीमा में 10% से 2% पर आ गई है।

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try