उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों में दिसम्बर के आखिर से जनवरी के आखिर तक छोटे-छोटे अंतराल के बीच लगातार बर्फबारी दर्ज की गई। जम्मू में कटरा स्थित पवित्र तीर्थ स्थल माता वैष्णो देवी का धाम भी 24 दिसम्बर के बाद से ही हो रही बर्फबारी से निरंतर प्रभावित होता रहा। इस दौरान ना सिर्फ बर्फबारी बल्कि वर्षा के चलते भी वैष्णो धाम पहुँचने वाले तीर्थयात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वैष्णो धाम में फिलहाल हल्की बारिश होने के आसार हैं।
अंतराल के बाद हो रही बारिश और बर्फबारी के चलते वैष्णो देवी धाम में पारा ना सिर्फ व्यापक रूप से नीचे गया है और तीर्थयात्रियों को हाड़कंपाने वाली ठंड ने परेशान कर रखा है बल्कि बारिश और बर्फबारी के कारण कटरा से वैष्णो देवी धाम तक यात्रा के मार्ग में फिसलन भक्तों के लिए संकट बन रही है।
इन परिस्थितियों के बीच श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को सुझाव है कि अगले कुछ दिनों तक विशेष रूप से एहतियात बरते और संभव हो तो यात्रा टाल दें। इन भागों में व्यापक मात्रा में जमी बर्फ के खिसकने से हिमस्खलन का भी खतरा है। स्काइमेट के अनुसार वैष्णो देवी धाम और आसपास के हिस्सों में बारिश और बर्फबारी दे रहा वर्तमान पश्चिमी विक्षोभ अगले 24 घंटों में पूर्वी दिशा में आगे निकल जाएगा जिससे वर्षा और हिमपात थम जाएगा तथा स्थिति में सुधार होगा।
अगले 3-4 दिनों तक यानि 3 फरवरी तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि आंशिक बादल छाए रहेंगे। उसके पश्चात 4 फरवरी से जम्मू कश्मीर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित कर सकता है। इस सिस्टम के चलते 4 से 6 फरवरी के बीच वैष्णो देवी धाम सहित राज्य के अन्य हिस्सों में वर्षा और हिमपात होने के आसार हैं ।
Image credit: Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।