नवरात्रि यानी मां दुर्गा की अराधना का पर्व शुरू होने वाला है। ऐसे में हर जगह पूजा की तैयारियां चल रही है। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों का मानना है, मॉनसून की बारिश नवरात्रि के रंग में भंग डाल सकती है।
दक्षिण पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र अब उत्तर प्रदेश के भागों पर आ गया है। साथ ही, इस प्रणाली से एक ट्रफ रेखा उत्तरी बिहार की ओर आगे बढ़ रहा है। अब, एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के भागों पर है जो कि समुद्र तल से 7.6 किमी तक बना हुआ है।
निम्न दवाब क्षेत्र बनने की संभावना
अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तरी बंगाल कि खाड़ी के भागों पर एक निम्न दवाब का क्षेत्र बनने की संभावना है। बनने के बाद निम्न दवाब क्षेत्र और अधिक चिह्नित हो सकता है। जिसके कारण झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल पर बारिश की गतिविधि एक सप्ताह तक जारी रहेगी, जिसमें तीव्रता मुख्य रूप से कई स्थानों पर मध्यम होगी।
बीते 24 घंटों में भी हुई है अच्छी बारिश
वैसे अगर बारिश की बात करें तो, पिछले 24 घंटों के दौरान, झारखंड और पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में, डाल्टनगंज में 24 मिमी और रांची में 20 मिमी वर्षा दर्ज की गई। जबकि मिदनापुर में 34 मिमी, बांकुरा में 21 मिमी, बीरभूम में 23 मिमी, आसनसोल में 40 मिमी, डायमंड हार्बर में 16 मिमी और मालदा में 7 मिमी की अच्छी मॉनसूनी बारिश दर्ज की गई।
मौसम पूर्वानुमान
फिलहाल, उम्मीद है कि झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल के अधिकांश हिस्सों में अगले 24 घंटों के दौरान रुक-रुक कर मध्यम बारिश जारी रहेगी। यहां तक कि, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में भी अगले 24 घंटों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद है।
इस दौरान कूच बिहार, मालदा, दिनाजपुर, शांति निकेतन, सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल में भारी बारिश देखी जा सकती है। वहीं, झारखंड के रांची, जमशेदपुर, बोकारो, देवघर में भी अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश हो सकती है।
Also, Read In English: Jamshedpur, Ranchi, Bokaro, Kolkata, Cooch Behar to see moderate to heavy rain during next 24 hrs, rainy Navratri 2019
पूर्वी-पश्चिमी ट्रफ रेखा के कमजोर होने की संभावना है और इसके कारण ही 24 घंटे के बाद बारिश की तीव्रता कम होने की संभावना है। इन बारिशों की वजह से स्थानीय स्तर पर बाढ़ आने की भी संभावना है। हालांकि, पश्चिम बंगाल के उत्तरी भागों में 24 घंटे के बाद सुधार के आसार हैं।
Image Credit: Skymetweather.com
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें ।