दशकों बाद यह दूसरा मौका है जब कोई प्रधानमंत्री दूसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहा है। आईएएनएस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसके पहले कांग्रेस को 1984 में पूर्ण बहुमत मिला था। उस समय तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या हो जाने से देश का एक बड़ा वर्ग कांग्रेस के साथ आ गया था। ऐसे संवेदनशील माहौल में हुए लोकसभा चुनाव हुए। जिसमें कांग्रेस को 414 सीटों पर शानदार जीत मिली थी।
2019 के आम चुनावों में श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की अगुवाई वाले संगठन राष्ट्रीय जनतान्त्रिक गठबंधन को जबर्दस्त जनादेश मिला है। चुनाव परिणामों के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेहद व्यस्त कार्यक्रम है, लेकिन शपथ ग्रहण समारोह से पहले प्रधानमंत्री मोदी अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। जहां 27 मई को मोदी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर भगवान शंकर के दर्शन और पूजन-अर्चन करेंगे।
27 मई को वाराणसी का कैसा होगा मौसम
मौसम के नजरिए से देखें तो, वाराणसी पूर्वी उत्तर प्रदेश के उन क्षेत्रों में है जहां कई दिनों से गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। 27 मई को वाराणसी में मौसम पूरी तरह से साफ और शुष्क रहेगा। चिलचिलाती धूप के साथ तापमान लगभग 45 से 46 डिग्री सेल्सियस जा सकता है यानी प्रचंड गर्मी रहेगी।
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में जनता का अभिवादन स्वीकार करने के लिए और जनता को धन्यवाद देने के लिए एक रोड शो भी कर सकते हैं। हालांकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
अगर रोड शो होता है तो जनता को भीषण गर्मी परेशान कर सकती है। ऐसे में हमारा सुझाव है कि अगर प्रधानमंत्री का रोड शो होता है और वाराणसी की जनता उसमें शामिल होती है तो बेहतर होगा कि गर्मी से बचने के एहतियाती उपाय ज़रूर करें। पानी साथ रखें और लू से बचने के लिए शरीर को जितना संभव हो ढक कर रखें।
यही नहीं वाराणसी सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश के भागों में आने वाले 3 दिनों तक यानी 28, 29 और 30 मई तक प्रचंड गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। बल्कि, कई स्थानों पर लू का प्रकोप भी जारी रहेगा।
श्री मोदी के दौरे से पहले वाराणसी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा चुके हैं। आला अधिकारी सभी जगहों पर खुद निगरानी रख रहे हैं।
Image credit: DNA
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार:skymetweather.com अवश्य लिखें।