भाजपा को प्रचंड बहुमत के साथ मिली जीत के बाद गुरुवार यानि30 मई को नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण का यह समारोह शाम 6:30 बजे दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के बाहरी प्रांगण में होगा।
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान दिल्ली का मौसम
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली का मौसम गर्म और शुष्क बना हुआ है। कमोबेश, ऐसा ही मौसम 30 मई को भी बना रहेगा। शपथ ग्रहण समारोह के समय राजधानी दिल्ली का तापमान 40-41 डिग्री के आसपास बने रहने की संभावना है। जिससे मौसम काफी गर्म रहेगा। इसके अलावा, उत्तर-पश्चिमी दिशा से गर्म हवाएं भी चलती रहेगी।
दरबार हॉल नहीं बाहरी प्रांगण में होगा समारोह
ऐसा चौथी बार होगा, जब कोई प्रधानमंत्री बाहरी प्रांगण में शपथ लेगा। ख़बरों के मुताबिक, सबसे पहले चंद्रशेखर ने साल 1990 में बाहरी प्रांगण में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। इसके बाद अटल बिहारी वाजपेयी ने 1998 में और इसके बाद 2014 में नरेंद्र मोदी ने बाहरी परिसर में शपथ ग्रहण की थी। चौथी बार फिर से नरेंद्र मोदी दूसरी बार यहां शपथ लेंगे।
कौन-कौन होंगे शामिल
बिमस्टेक राष्ट्रों समेत 14 देशों के नेता इसमें शिरकत करेंगे। वहीं देश भर की विभिन्न राजनीतिक पाटियों के नेताओं को भी बिना भेदभाव के इस समारोह में आमंत्रित किया गया है। इनमें देश-विदेश के नेताओं के अलावे बुद्धिजीवी, राजनीतिक विश्लेषक, फिल्म स्टार,सेलिब्रेटी और मीडिया जगत से भी लोग शामिल होंगे।
बताया जा रहा है कि, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी की तरफ से समारोह को बिल्कुल साधारण और गंभीर रूप देने के निर्देश मिले हैं। एक गंभीर अवसर को ध्यान में रखते हुए इसे सादगीपूर्ण और गरिमामय बनाने पर जोर दिया गया है।
2014 के समारोह से ज्यादा मेहमान करेंगे शिरकत
मालूम हो कि, 2014 में पीएम मोदी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सार्क देशों के प्रमुखों के अलावा करीब 4000 मेहमानों ने हिस्सा लिया था। इस बार कार्यक्रम में 6000 से 6500 लोगों की मौजूदगी रह सकती है।
Image Credit: DNA India
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें ।