[Hindi] मुजफ्फरपुर, पटना, छपरा, सुपौल, भागलपुर में जारी है ठंड का कहर

January 15, 2018 6:03 PM|

Bihar Cold waveबिहार में बादलों की तरह डेरा जमाये कोहरे के चलते लोग ठंड से बेहाल हैं। सामान्य जन-जीवन पटरी से उतर गया है और रेलगाड़ियां पटरी पर अपनी रफ्तार से नहीं दौड़ पा रही हैं। राज्य के दक्षिण से लेकर उत्तर और पूरब से लेकर पश्चिम तक के जिलों में घना कोहरा सूरज के तेज़ को फीका कर रहा है, यही वजह है कि सभी स्थानों पर दिन का तापमान सामान्य से नीचे रिकॉर्ड किया जा रहा है। पटना, मुजफ्फरपुर, छपरा, सुपौल, भागलपुर औरपुर्णिया में सबसे अधिक सर्दी पड़ रही है। गया और फोर्बसगंज में भी विशेष राहत नहीं है।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बिहार के ऊपर इस समय पूर्वी आर्द्र हवाएँ चल रही हैं जिसके चलते लंबे समय से घना कोहरा बना हुआ है। हवाओं की रफ्तार भी कम होने के चलते कोहरा घना हो रहा है। इस बीच पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिमी शुष्क हवाओं का प्रभाव बढ़ा है जिसके चलते कोहरे में मामूली कमी आई है और धूप भी कुछ स्थानों पर देखने को मिल रही है। हालांकि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रमुख स्थानों पर रिकॉर्ड किए गए तापमान पर नज़र डालें तो यह सामान्य से 9 डिग्री तक नीचे बना हुआ है। सबसे ठंडे स्थानों पर पिछले 24 घंटों के दौरान दर्ज किए गए तापमान नीचे दिए गए हैं।

Cold day conditions and cold wave in Bihar

बिहार जिन उत्तर-पश्चिमी शुष्क और ठंडी हवाओं के चलते कोहरा कम हो रहा है और अधिकतम तापमान में हल्की वृद्धि जारी है, वह हवाएँ अगले 36 घंटों तक यानि 16 जनवरी तक जारी रहेंगी। अनुमान है कि इस दौरान कोहरे में और कमी आएगी तथा दिन में पारा ऊपर जाएगा जिससे कड़ाके की ठंड से कुछ राहत मिलेगी। हालांकि यह राहत तात्कालिक है। आशंका है कि 17 जनवरी से फिर से पूर्वी आर्द्र हवाएँ प्रभावी होंगी जिससे कोहरा फिर से घना हो जाएगा और अगले 3-4 दिनों के लिए सूरज की किरणों को धरती पर पहुँचने से रोक देगा।

[yuzo_related]

यानि बिहार में कम से कम अगले 4-5 दिनों तक हाड़ कंपाने वाली ठंड से राहत मिलने की उम्मीद करने वालों को निराशा ही हाथ लगेगी। वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ महेश पालावत के अनुसार जब तक हवा बदलकर उत्तर-पश्चिमी नहीं होती तब तक इस ठंडी से राहत मिलने वाली नहीं है। इन हवाओं की भी रफ्तार कम से कम 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की होनी चाहिए। इस समय कोहरा भले ही बादल बनकर छाया हुआ है लेकिन अगले कुछ दिनों तक बारिश जैसी संभावना राज्य में फिलहाल नहीं है।

Image credit: NDTV

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार:skymetweather.comअवश्य लिखें।

 

 

Similar Articles

thumbnail image
होली पर कैसा रहेगा मौसम? जानिए दिल्ली, मुंबई, जयपुर, पटना, मथुरा समेत कई शहरों का मौसम पूर्वानुमान

रंगों के त्योहार होली पर मौसम का मिजाज अलग-अलग शहरों में भिन्न रहेगा। कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है, तो कुछ शहरों में चटख धूप खिली रहेगी। आइए जानते हैं दिल्ली, मुंबई, जयपुर, पटना, मथुरा, हरियाणा, केरल और उत्तराखंड के लिए होली का मौसम कैसा रहेगा।

posted on:
thumbnail image
पश्चिमी विक्षोभ लगातार सक्रिय, हिमालयी राज्यों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

इस बार मार्च में भी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय बना हुआ है, जिससे पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों दोनों में प्रभाव देखने को मिलेगा। जहां हिमालयी राज्यों में बर्फबारी की कमी दूर होगी, वहीं उत्तर भारत के किसान ओलावृष्टि और बारिश के कारण सतर्कता बरतने की जरूरत होगी।

posted on:
thumbnail image
[Hindi] सम्पूर्ण भारत का मार्च 12, 2025 का मौसम पूर्वानुमान

अगले 24 घंटे के दौरान सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।सिक्किम और उत्तराखंड में भी हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। तमिलनाडु और पंजाब में हल्की बारिश होने की संभावना है।

posted on:
thumbnail image
रंगों के साथ बरसेंगे बादल, इस बार होली पर कई राज्यों में होगी बारिश

आमतौर पर, इस मौसम में होली के समय गर्मी महसूस की जाती है। लेकिन साल 2025 इसमें अपवाद साबित हो सकता है, क्योंकि इस बार देश के कई शहरों में होली के दौरान बारिश होने की संभावना है। खासकर उत्तरी मैदानी इलाकों में इस समय बारिश बहुत कम होती है, लेकिन इस बार मौसम कुछ अलग रहने वाला है।

posted on: