बीते 72 घंटों में मुंबई में भीषण बारिश दर्ज की गई है। सांताक्रूज में 3 दिनों के दौरान 604 मिलीमीटर वर्षा हुई, जो पूरे महीने भर के 523 मिमी से अधिक है। स्काइमेट के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार मुंबई में 21 जून तक 857 मिलिमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो सामान्य से 334 मिलिमीटर अधिक है। मुंबई में अगले 2 से 3 दिनों के दौरान भी मध्यम से भारी बारिश जारी रहने के आसार हैं, हालांकि ये दौर बीते 3 दिनों के दौरान हुई बारिश जितना भयानक नहीं होगा।
मॉनसून से जुड़ा ताज़ा अपडेट जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
स्काइमेट के अनुसार मुंबई के लिए जून, जुलाई और अगस्त में सबसे अधिक बारिश होती है। हालांकि ऐसी भयानक वर्षा कम ही होती है। सामान्य जन-जीवन को पटरी से उतारने वाली इस बारिश के पीछे कई तरह की मौसमी हलचलें जिम्मेदार हैं। पिछले कई दिनों से पश्चिमी तटों पर एक ट्रफ बनी हुई है, जिसके चलते महाराष्ट्र के तटीय भागों में मॉनसून सक्रिय बना रहा। इसके अलावा अरब सागर के उत्तर-पूर्व में एक निम्न दाब का क्षेत्र और एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन गया था जिससे महाराष्ट्र के ऊपर तेज़ दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के रूप में मॉनसून का ज़ोर बढ़ गया था।
हालांकि निम्न दाब का क्षेत्र अब पश्चिमी दिशा में बढ़ेगा और पश्चिमी तटों से दूर चला जाएगा। इन बदलावों के चलते मुंबई सहित देश के पश्चिमी तटों पर मॉनसून का ज़ोर कुछ कम होगा और बारिश में कमी देखी जाएगी। हालांकि पश्चिमी तटों पर ट्रफ रेखा बनी रहेगी, जिससे हल्की से मध्यम वर्षा कुछ स्थानों पर जारी रहने के आसार हैं।
Image Credit: Facenfacts