मुंबई के अधिकांश इलाकों में जुलाई के शुरूआती कुछ दिनों में ही जोरदार बारिश देखने को मिली है। जहां जुलाई के पहले दिन ही मुंबई में 375 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी। जुलाई के पहले सप्ताह में लगातार जारी भारी मॉनसून वर्षा से मुंबई के कई इलाके जलमग्न हो गए थे जिससे सामान्य जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ था। सड़क और रेल ही नहीं हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ था।
देश की आर्थिक राजधानी में अभी भी रुक-रुक कर मध्यम से भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं।
मुंबई में 08 जुलाई को भी अचानक तेज़ बारिश शुरू हुई और सुबह के समय महज़ तीन घंटों में ही 108 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी। सोमवार सुबह 8:30 बजे से बीते 24 घंटों के दौरान मुंबई में 130 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी।
इसी के साथ यहां बीते 9 दिनों में कुल 808 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है। मुंबई में जुलाई महीने में औसतन 840.7 मिमी बारिश होती है लेकिन इस साल महज 9 दिन में ही बारिश का आंकड़ा औसत के करीब पहुँच गया है। जो कि जल्द ही महीने के औसत से अधिक पहुंच जायेगा।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इसके अलावा अगले कुछ दिनों तक अच्छी बारिश जारी रहने की संभावना है। इसके बाद 11 जुलाई से बारिश की हलचलों में कमी आ जाएगी। इस दौरान यहां लगभग 20-30 मिलीमीटर की हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।
Also Read In English: Mumbai records over 800 mm of rains in 9 days of July, to surpass monthly mean soon
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि अरब सागर पर एक विपरीत हवाओं के क्षेत्र बनने तथा हवा का भाव उत्तर-पश्चिमी होने से मुंबई में बारिश कम होने की उम्मीद है।
इसके अलावा बीते 10 सालों के रिकॉर्ड को देखने तो अब तक केवल 2012 और 2015 में ही जुलाई महीने में औसत से कम बारिश दर्ज की गयी थी। वहीं 4 बार यहां बारिश 1000 मिलीमीटर से भी अधिक दर्ज की गयी है। यहां जुलाई महीने में बारिश हमेशा औसत से अधिक ही दर्ज की जाती है।
Image Credit: The Indian Express
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें ।