[Hindi] मुंबई में 24 जुलाई को मॉनसून का दिखा उग्र रूप, कई इलाके जलमग्न, 25 जुलाई को भी भारी बारिश के आसार

July 24, 2019 6:39 PM | Skymet Weather Team

 

मुंबई में उम्मीद के मुताबिक 23 जुलाई से मौसम ने करवट बदला और कई इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। लेकिन जून के आखिरी दिनों की पुनरावृत्ति दिखी 24 जुलाई को।

मध्य रात्रि से शाम 5 बजे तक मुंबई के कोलाबा, माहिम, वडाला, कांदिवली, बांद्रा और चेंबूर सहित लगभग सभी भागों में भीषण बारिश दर्ज की गई। इन भागों में 17 घंटों की अवधि में कई जगहों पर 150 मिमी से भी अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है।

स्काइमेट के ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन (AWS) से 24 जुलाई की रात 12 बजे से शाम 05 बजे तक हुई बारिश के आंकड़ों की सूची:

इस दौरान हिंदमाता और इसके आसपास के बाकी इलाकों में भी भारी बारिश के कारण जल-भराव की स्थितियां देखने को मिली हैं।

मुंबई के आसमान पर छाए घने बादलों के कारण उड़ाने प्रभावित हुई हैं। हवाईअड्डे पर विजिबिलिटी घटकर 300 मीटर तक पहुंच गयी। इसके कारण मुंबई आने वाली और मुंबई से जाने वाले कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं।

Also Read In English: Heavy Mumbai rains to continue today, waterlogging, traffic chaos expected

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, मुंबई में आज रात में भी भारी बारिश जारी रह सकती है। इससे कई इलाके जलमग्न हो सकते हैं जिससे यातायात और आम जन-जीवन प्रभावित व्यापक रूप में प्रभावित होगा।

Image Credit: The Indian Express

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें ।

OTHER LATEST STORIES