देश की आर्थिक राजधानी मुंबई इसके उप-नगरीय इलाकों में कल अच्छी बारिश हुई। विशेषकर नवी मुंबई में कई जगहों पर मध्यम से भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है। सांताक्रूज में भी मध्यम बारिश दर्ज की गई। धीरे-धीरे मॉनसून वर्षा मुंबई और उप-नगरों में बढ़ने वाली है।
स्काइमेट का अनुमान है कि मॉनसून पश्चिमी तटों पर जल्द प्रभावी होने वाला है। आज शाम यानि 18 सितंबर की शाम से बारिश की गतिविधियां तेज़ हो जाएंगी। बृहस्पतिवार, 19 सितंबर को मुंबई और आसपास के सभी इलाकों में भीषण बारिश होने की संभावना है। यह भारी बारिश का दौर मॉनसून 2019 में आखिरी भारी वर्षा हो सकती है।
माना जा रहा है कि भारी बारिश के चलते मुंबई में कई जगहों पर जन-जीवन प्रभावित हो सकता है। जल-भराव और बाढ़ की भी कुछ स्थानों पर आशंका है। इसके कारण रेल, सड़क और हवाई यातायात में व्यवधान होगा। स्कूल जाने वाले छात्रों और ऑफिस जाने वालों के लिए भारी बारिश कुछ मुसीबत बन सकती है।
Read English Version: MUMBAI GEARS UP FOR HEAVY SPELL, NORMAL LIFE TO BE HIT HARD DUE TO WATER LOGGING AND TRAFFIC JAMS
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मुंबई और उप-नगरों में इस भारी बारिश का कारण है मध्य महाराष्ट्र पर बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र। यह सिस्टम पश्चिमी दिशा में कोंकण के तटों की तरफ जाएगा इसके चलते अरब सागर से इसे और एनर्जी मिलेगी।
इसके चलते माना जा रहा है कि जिस तरह की बारिश सितंबर में देखने को मिली थी कुछ वैसा ही नज़ारा एक बार फिर से देखने को मिल सकता है। मुंबई के लोगों को सुझाव है कि अगले दो-तीन दिनों के दौरान सतर्क रहें और घर से निकलने से पहले स्काइमेट द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान पर नज़र रखें।
स्काइमेट के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब पर भी आप नज़र रख सकते हैं। साथ ही हमारी वेब साइट पर बारिश के लाइव डाटा को भी देखते रहें।
Image credit: The Indian Express
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।