[Hindi] मुंबई की बारिश ने फिर पकड़ी रफ्तार, अगले 24 घंटों तक साथ जारी रह सकती है अच्छी मॉनसूनी वर्षा

September 7, 2019 3:55 PM | Skymet Weather Team

स्काइमेट के अनुमान के मुताबिक, मुंबई में बारिश की गतिविधियां शुरू हो चुकी है। मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि यह बारिश अगले 24-48 घंटों तक जारी रहेगी।

पिछले 24 घंटों के आंकड़ों के अनुसार, सांताक्रूज में 23 मिमी बारिश के साथ मुंबई की बारिश अब तेज हो गई है। आज यानि 7 सितंबर को शहर तथा उपनगरों में अच्छी बारिश देखी जा रही है। अच्छी मॉनसून बारिश के कारण तापमान भी सामान्य से नीचे बना हुआ है।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि ,आज बारिश बढ़ेगी और शहर तथा इसके आस-पास के उपनगरों में एक दो स्थानों पर तीव्र बारिश के साथ ज़्यादातर मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी।  मुंबई की इस बारिश से लोगों के जन-जीवन में व्यवधान आने की संभावना कम है। वैसे, शहर में अलग-अलग स्थानों पर जल जमाव की परेशानी से इंकार नहीं किया जा सकता है। यह स्थिति खासकर बहुत निचले इलाकों में देखने को मिल सकती है।

बारिश के अगले 24-48 घंटों तक जारी रहने के अनुमान के बाद, हम कह सकते है कि इससे लोगों की सप्ताहांत योजनाएँ भी बाधित हो सकती है।

Read In English: Mumbai rains to continue today, moderate showers tomorrow as well

हालांकि, अगले 24 घंटों के बाद बारिश की गतिविधियां कम हो जाने कि उम्मीद है और शहर में एक-दो स्थानों पर केवल हल्की बारिश ही देखने को मिलेगी। इसके प्रभाव से अगले दो-तीन दिनों तक मौसम शुष्क नहीं होगा।

Image Credit: IndiaToday 

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES