[Hindi] मुंबई मॉनसून: मुंबई में आज भी हल्की तीव्रता के साथ जारी रह सकती है बारिश

September 5, 2019 10:59 AM | Skymet Weather Team

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में गणेश चतुर्थी की शुरुआत से लेकर पिछले तीन दिनों से भारी बारिश हो रही थी। वहीं, सांताक्रूज में कल यानि 4 सितम्बर को बारिश की गतिविधि में काफी तेजी के साथ पिछले 24 घंटों में 242 मिमी की भारी बारिश दर्ज की गयी।

राज्य में कल हुए भारी वर्षा से कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने के साथ ही रोज़मर्रा की जिंदगी में एक ठहराव सा बना दिया। जहाँ एक तरफ जलजमाव से मुंबईवासियों की परेशानी बढ़ गई वहीं, दूसरी तरफ सड़क, रेल और हवाई यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ।

यह भी पढ़ें: मॉनसून 2019: इस साल अगस्त में हुई बारिश ने बदला पूरे मॉनसून का हाल

हालांकि, इन बारिशों ने पिछली रात तक थोड़ा विराम ले लिया और तब से सुबह के दौरान तक ऐसा ही चल रहा है।

अब पश्चिमी तटीय भागों में मॉनसून के बढ़ने से मुंबई और इसके उपनगरीय इलाकों में बारिश की गतिविधियां देखी जाएगी, लेकिन ये बारिश उतनी तेज नहीं होगी जितनी की कल थी।

यह भी पढ़ें: मुंबई में ऑरेंज अलर्ट जारी: बारिश से पानी-पानी हुआ मुंबई, स्कूल बंद व कई ट्रेनें लेट, भारी बारिश जारी रहने का अनुमान

मुंबई के कई हिस्सों में अभी भी जलभराव की स्थिति बनी हुई है और आज भी कुछ हिस्सों में मध्यम तीव्रता के साथ बारिश से कुछ समस्याएं हो सकती हैं, लेकिन स्थिति कल की तुलना में बहुत बेहतर होगी। ऑफिस जाने वाले लोग काम पर जा सकते हैं लेकिन उन्हें सलाह है कि थोड़ी सावधानी बरतें।

Also, Read In English: Mumbai Rains to continue with reduced intensity today, situation to further improve tomorrow

कल यानि 6 सितम्बर तक बारिश और कम हो जाएगी। जिससे स्थिति में काफी हद तक सुधार होगा और मुंबईकरों को काफी राहत मिलेगी।

Image credit: Mumbai Live

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES