Skymet weather

[Hindi] मुंबई में फिर से बारिश का कहर, जल-जमाव और ट्रैफिक जाम से बढ़ सकती है मुंबईवालों की परेशानी

September 4, 2019 11:43 AM |

मुंबई में बारिश की एक बार फिर से शुरुआत हो चुकी है। 103 मिमी के साथ तीन अंकों की भारी बारिश बुधवार यानि आज सुबह 5:30 बजे तक महज बीते 21 घंटों में दर्ज हुई है।

बीते कल यानि 3 सितंबर को शहर में रुक-रुक कर पूरे दिन बारिश की गतिविधियां जारी रही। जबकि, रात के दौरान भारी बारिश रिकॉर्ड की गई। रात भर हुई भारी बारिश के कारण शहर के सीओन, परेल, दादर और भायखला जैसी जगहों पर जलजमाव के साथ यातायात संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि मुंबई में आज और कल यानि 4 व 5 सितंबर को भी भारी से अति भारी वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश जारी रह सकती है। हालाँकि, बीच-बीच में बारिश से मामूली राहत देखी जा सकती है।

तेज बारिश के कारण व्यवधान पैदा हो सकता है। आज होने वाले बारिश से शहर के कुछ हिस्सों में ट्रैफिक जाम और जल-जमाव हो सकता है। इसलिए , हमारा सलाह है कि बाहर निकलते समय एहतियात सावधानी जरूर बरतें।

रुक-रुक कर हो रही अच्छी बारिश से तापमान में गिरावट आएगी और मुंबईकरों के लिए मौसम सुहावना हो जाएगा।

5 सितंबर तक बारिश कि यह गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। इसके बाद क्षेत्र में भारी बारिश से राहत मिल सकती है। हालांकि, हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ जारी रहने के अनुमान हैं।

Also, Read In English: 103 mm heavy Mumbai rains lead to waterlogging in Sion, Parel, Dadar and Byculla

मुंबई में बारिश का मुख्य कारण है चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र जो कि अभी भी गुजरात क्षेत्र पर बरकरार है। इसके अलावा, ओडिशा और आसपास के क्षेत्र में एक निम्न दवाब क्षेत्र बना हुआ है। इस मौसमी प्रणाली ने पश्चिमी तट सहित पूरे शहर में मानसून को सक्रिय कर दिया है। इसके अलावा, एक विंड शेअर जोन उत्तरी कोंकण व गोवा से ओडिशा तक फैली हुई है।

Image credit: The Indian Express

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try