Skymet weather

[Hindi] देश के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में लखनऊ ने दिल्ली को भी पछाड़ा, दूसरे स्थान पर रहा गाजियाबाद

October 22, 2019 7:11 PM |

Pollution in India

राजधानी लखनऊ की हवा अब सांसों पर भारी पड़ रही है। यह हम नहीं आकंड़े कह रहे हैं, प्रदूषण के स्तर में लगातार हो रहे बढ़ोतरी के चलते लखनऊ सोमवार को देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा। लखनऊ ने सोमवार को दिल्ली के साथ औद्योगिक क्षेत्र नोएडा को भी पीछे छोड़ दिया। लखनऊ में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 294 रिकार्ड किया गया। वहीं गाजियाबाद दूसरे स्थान पर रहा, जहां एक्यूआइ 284 दर्ज किया गया।

दिल्ली में सोमवार को एक्यूआइ 249 रिकार्ड हुआ। माना जाता है कि दीपावली के आसपास पटाखों के चलते हवा ज्यादा जहरीली हो जाती हैं, लेकिन दीपावली के सप्ताह भर पहले एक्यूआइ का स्तर चिंताजनक है। साफ है कि हवाओं में प्रदूषण का स्तर और बढ़ सकता है।

कहां कितना रहा एक्यूआइ

List Of Polluted city in India

केवल मौसम ही नहीं है जिम्मेदार

मौसम बदल रहा है। बदलों के चलते हवा में नमी है। हवा कम होने के कारण धूल व प्रदूषण फैल नहीं पा रहा है। नतीजा यह है कि धुंध व स्मॉग बढ़ रहा है। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञ बताते हैं कि ऐसा नहीं है कि प्रदूषण में एकदम से इजाफा हो गया है। प्रदूषण के सभी कारक पहले से ही मौजूद रहते हैं। मौसम में बदलाव के चलते प्रदूषण जो सामान्य दिनों में फैल जाता है, उसका कंसंट्रेशन बढ़ जाता है।

मुख्य रूप से 'धूल' है जिम्मेदार

बोर्ड द्वारा आइआइटी कानपुर से कराए गए एक अध्ययन के अनुसार, राजधानी में वायु प्रदूषण का मुख्य कारण सड़कों से उडऩे वाली धूल का है जो 87 प्रतिशत है। वहीं वाहनों से होने वाला प्रदूषण 5.2 प्रतिशत और कूड़ा आदि जलाने से 2.1 प्रतिशत प्रदूषण होता है।

वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए बीते वर्ष बोर्ड द्वारा बनाए गए एक्शन प्लान में 17 विभागों को इस बात की जिम्मेदारी सौंपी गई थे कि वह धूल पैदा करने वाले कारकों को नियंत्रित करें, जिससे वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाया जा सके। इसके बावजूद सारी कवायद इस बार फिर धरी रह गईं।

अस्थमा व सांस के रोगी को ख़ास ध्यान रखने की जरूरत

वातावरण में प्रदूषण बढने का सीधा असर लोगों की सेहत पर होता है। डॉक्टरों के अनुसार, जिनको पहले सी ही दिक्कत है वह सुबह-शाम टहलने से बचें। क्यूंकी, इस समय प्रदूषण अधिक होता है। अगर संभव हो तो मास्क का प्रयोग करें।

प्रदूषण बढऩे से केवल सांस से जुड़ी दिक्कतें ही नहीं बल्कि आंखों में जलन, एलर्जिक राइनाइटिस, नाक से पानी आने की शिकायत भी हो सकती है। दिक्कत अधिक बढऩे पर डॉक्टर से संपर्क करें।

Image credit: Times of India

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try