[Hindi] कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा में बारिश जारी; जोधपुर, बीकानेर में शुष्क मौसम

September 6, 2018 6:01 PM | Skymet Weather Team

इस वक़्त पश्चिम राजस्थान में गर्म मौसम की स्थिति बनी हुयी है। वास्तव में, राज्य के अधिकांश इलाकों में मौसम पूरी तरह शुष्क है और तापमान 30 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है, हालांकि चंद एक जगहों, जैसे की श्री गंगानगर में तापमान 40 डिग्री के करीब बना हुआ है।

इस दौरान, राज्य के पूर्वी क्षेत्र में तापमान 30 से 35 डिग्री के मध्य है और कहीं-कहीं बारिश देखने को मिल रही है। मिसाल के तौर पर भरतपुर में पिछले 24 घंटों के दौरान 71 मिमी की भारी वर्षा दर्ज की गयी।

स्काईमेट वेदर के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के उत्तर पर मौजूद डिप्रेशन पूर्वी राजस्थान की तरफ पुरवा हवाओं को आगे बढ़ायेगा और इसलिए हम भरतपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, बूंदी और भीलवाड़ा जैसी जगहों पर बिखरी हुई हल्की वर्षा की उम्मीद कर सकते हैं। इस प्रकार का मौसम कम से कम 2 से 3 दिनों तक रहने की संभावना है।

शुष्क और गर्म मौसम पश्चिम राजस्थान में जारी रहेगा जिसमें जोधपुर, श्री गंगानगर, जैसलमेर, बीकानेर और बाड़मेर जैसे स्थान शामिल हैं।

5 सितंबर तक राजस्थान राज्य में सामान्य सीमा के नजदीक, लगभग 10% कम बारिश हुयी थी। अगर छेत्रवार बात की जाये, तो पश्चिम राजस्थान में सामान्य औसत से 21% कम बारिश हुयी है, जबकि पूर्वी राजस्थान में बारिश की कमी केवल 4% है।

Image Credit: skymetweather

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

OTHER LATEST STORIES