[Hindi] पटना, गया, जमशेदपुर, बोकारो, सुपौल में जारी रहेगी भारी बारिश

July 28, 2018 4:12 PM | Skymet Weather Team

मानसून के मौसम के दौरान, ऐसा पहली बार देखने को मिला है जब बिहार और झारखंड में अच्छी बारिश हो रही है। इससे पहले तक बिहार के अधिकांश हिस्सों और झारखंड के उत्तरी हिस्सों में लगभग सूखे के हालात बने हुये थे।

पिछले 24 घंटों के दौरान, दोनों ही राज्यों में व्यापक तौर पर बारिश देखने को मिली है। खास तौर से सुपौल में तो 154.4 मिमी की भारी बारिश दर्ज की गयी।

शुक्रवार को सुबह 08:30 बजे से पिछले 24 घंटों के दौरान मुजफ्फरपुर में 74.6 मिमी, डाल्टनगंज में 64.6 मिमी, गया में 60.4 मिमी, पटना में 41.2 मिमी, भागलपुर और रांची दोनी ही जगहों पर 23.2 मिमी, बोकारो में 15.6 मिमी, जबकि चपरा में 13.2 मिमी बारिश दर्ज की गयी।

वर्तमान में, मानसून की अक्षीय रेखा दोनों ही राज्यों से होते हुये आगे बढ़ रही है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल और उससे सटे पूर्वी बिहार में चक्रवाती परिसंचरण की मौजूदगी देखी जा सकती है और यह उच्च उष्णकटिबंधीय स्तर तक फैल रहा है।

यह मौसमी प्रणाली अगले 48 घंटों के दौरान कम दबाव वाले क्षेत्र में तीव्र हो सकती है।

[yuzo_related]

इस प्रकार, राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश तेज होने की संभावना है जबकि कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। कुछ जगहों पर बिजली गिरने की भी आशंका है, जिससे आम लोगों को जान- माल का नुकसान उठाना पड़ सकता है। बारिश का ये दौर अगले 48 घंटों तक जारी रह सकता है।

पटना, गया, नवादा, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, बोकारो, जमशेदपुर, डाल्टनगंज, सुपौल और सीतामढ़ी जैसी जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

Image Credit: Twitter      

Any information taken from here should be credited to skymetweather.com  

OTHER LATEST STORIES