[Hindi] दिल्ली में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, आगामी दिनों में होगी अच्छी बारिश

August 6, 2018 6:47 PM | Skymet Weather Team

लगभग एक सप्ताह के अंतराल के बाद, बारिश ने एक बार फिर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में दस्तक दी। बारिश की वजह से मौसम के मिज़ाज में तब्दीली आयी और उमस भरे मौसम का खात्मा हुआ। मौसम खुशगवार होने से दिल्ली वासियों ने चैन की सांस ली।

वास्तव में, पिछले शाम से ही क्षेत्र में बूंदा-बांदी शुरू हो गयी थी जिससे मौसम सुहाना हो गया। रविवार को सुबह 08:30 बजे से पिछले 24 घंटों के दौरान, दिल्ली के सफदरजंग मौसम विज्ञान केंद्र में 3 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि पालम में केवल 0.2 मिमी बारिश ही हुयी। दूसरी ओर नरेला और रिज में स्थित मौसम विज्ञान केंद्र में 1 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गयी।

स्काईमेट वेदर के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से इस क्षेत्र के ऊपर बहने वाली, गर्म और नमी युक्त दक्षिण-पश्चिम हवाओं ने, शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाओं की जगह  इख़्तियार कर ली है। इसके अलावा मानसून की अक्षीय रेखा, दक्षिण दिशा की तरफ, दिल्ली की ओर आगे बढ़ सकती है।

इन दोनों मौसम प्रणालियों के चलते, ऐसी उम्मीद है की अगले तीन से चार दिनों में बारिश तेज हो सकती है। जैसे ही हवाओं में नमी आयेगी, हमे उम्मीद है कि इस क्षेत्र में आर्द्रता बढ़ेगी, जिससे बादलों का निर्माण होगा और बारिश होगी।

दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों जैसे नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद में आसमान में बादल छाये रह सकते हैं। आज एक या दो बार सामान्य बारिश हो सकती है जो 7 अगस्त तक बढ़ सकती है।

Image Credit: Eprahar

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES