दिल्ली और एनसीआर में लोगों की सोमवार की सुबह धूलभरी आँधी और गरज के साथ हल्की बारिश के साथ शुरू हुई। इसके बारे में स्काइमेट ने अपने प्री-मॉनसून लेखों में पहले ही अनुमान व्यक्त किया था। इन भागों में भोर में लोगों को नींद से उठाया तेज़ हवा के झोकों ने। राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के भागों में अगले 24 से 36 घंटों के दौरान धूलभरी आँधी और गरज के साथ बारिश की ऐसी और गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।
सोमवार की सुबह पालम में 0.4 मिमी बारिश दर्ज की गई जबकि सफदरजंग में बूँदाबाँदी हुई। नोएडा, गुड़गाँव और फ़रीदाबाद में भी धूलभरी हवाओं तथा मेघगर्जना के साथ हल्की बौछारें देखने को मिली। मौसम में आया यह बदलाव दिल्ली और एनसीआर के लोगों के लिए कुछ राहत लेकर आया जो कि पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी से दो-चार हो रहे थे।
दिल्ली में बुधवार से रविवार के बीच लगातार पाँच दिनों के दौरान 42°C से अधिक तापमान दर्ज किया जा रहा था। मौसम में आया यह बदलाव जहां राहत लेकर आया वहीं सुबह-सुबह तेज़ हवाओं के साथ उड़ी धूल से वातावरण में धुंध छा गई और इन भागों में दृश्यता कुछ समय के लिए कम हो गई, हालांकि बाद में हल्की बारिश से धुंध में कमी भी आई। आँधी और गरज के साथ बारिश की ये गतिविधियां 13 मई से कम होने लगेंगीं और 14 मई को मौसम साफ हो जायेगा तथा अगले दिन 15 मई से फिर से पारा ऊपर का रूख करेगा।
तापमान में कमी के आसार
यह सही है कि पारा बहुत नीचे नहीं जाने वाला लेकिन 42°C से ऊपर चल रहा दिन का तापमान 40 के नीचे आ जाएगा और अगले 3-4 दिनों तक इसी स्तर पर बना रहेगा। अगले 2 दिनों के दौरान मौसमी हलचल अधिकांशतः शाम या रात के समय देखने को मिलेगी। इसीलिए दिन के तापमान में कोई विशेष गिरावट नहीं होगी।
इसके आलवा धूलभरे वातावरण के चलते रात का तापमान भी ऊपर ही रहेगा। इसकी वजह होंगे हवा में मौजूद धूल के कण, जो ज़मीन की गर्मी को ऊपर जाने से रोकते हैं और सतह को ठंडा होने में बाधा खड़ी करते हैं। दिल्ली में रात का तापमान पहले से ही सामान्य से ऊपर चल रहा है, इसलिए इस मौसमी परिवर्तन से मामूली राहत के ही आसार हैं।
Image credit: The Hindu