[Hindi] सक्रिय मानसून सिस्टम के चलते उत्तर प्रदेश में जारी रहेगी बारिश

August 27, 2018 7:49 PM | Skymet Weather Team

पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश हुयी है। इसके अलावा, आज भी राज्य में अच्छी बारिश जारी रहने की उम्मीद है।
रविवार को सुबह 8:30 बजे से पिछले 24 घंटों के दौरान आगरा में 60 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि बरेली में 46.6 मिमी, फ़ुरसतगंज में 31 मिमी, मुरादाबाद में 46 मिमी वहीं वाराणसी में 25.8 मिमी बारिश हुयी।

दरसल बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जो अब गहरे निम्न दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया है और वर्तमान में उत्तर उड़ीसा और उससे सटे उत्तर पश्चिम खाड़ी इलाकों में मौजूद है। इस प्रणाली के धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ने की उम्मीद है।

मौसमी प्रणाली की गतिविधियों के मद्देनजर ऐसी उम्मीद है की उत्तर प्रदेश में बारिश और तेज होगी। यह मौसमी प्रणाली धीरे-धीरे कमजोर होगी और निम्न दबाव के क्षेत्र में तब्दील होगी। इसके बाद ये और कमजोर होकर चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र में परिवर्तित हो सकती है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, सितंबर के पहले सप्ताह तक राज्य में रह-रह कर अच्छी बारिश जारी रहेगी। उत्तर प्रदेश में बारिश का आंकड़ा पहले से ही सामान्य है और आगामी दिनों में होने वाली बारिश से हालात में और सुधार होगा।

Image credit: India.com

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

OTHER LATEST STORIES