राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से बारिश काफी मेहरबान रही है। इतनी ज्यादा, कि कहीं- कहीं तो मूसलाधार बारिश का नजारा देखने को मिला और सौ मिमी से भी ज्यादा वर्षा रिकॉर्ड हुयी है।
गुरुवार को सुबह 8:30 बजे से पिछले 24 घंटों के दौरान, चुरु में 95 मिमी की जोरदार बारिश हुयी, वहीं राज्य की राजधानी जयपुर में 46 मिमी की अच्छी बारिश दर्ज की गयी, इसके अलावा सीकर में 40 मिमी, सवाई माधोपुर में 11 मिमी, कोटा में 7 मिमी, उदयपुर में 9 मिमी, पिलानी में 7 मिमी, वहीं अजमेर में लेश मात्र, सिर्फ 1 मिमी बरसात हुयी।
[yuzo_related]
इस वक़्त मानसून की अक्षीय रेखा राजस्थान से होकर गुजर रही है, जिसकी वजह से मौजूदा दौर की बारिश हो रही है। इसके अलावा, इस क्षेत्र में पूर्वी हवाएं बह रही हैं, जिसके चलते नमी भी बढ़ रही है।
अब, स्काईमेट वेदर के मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, राजस्थान के दक्षिण पूर्वी हिस्सों में मध्यम से भारी वर्षा होने की उम्मीद है। इस बीच, पूर्वी राजस्थान के बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। जबकि राजस्थान के शेष हिस्सों में बारिश की आँख मिचौली देखने को मिलेगी। हालांकि बरसात की सक्रियता के बावजूद, जैसलमेर और बाड़मेर में वर्षा न होने से लोगों को मायूसी होगी ।
इसके अलावा अगले 10 से 12 घंटों के दौरान, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बरन, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चुरु, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जयपुर, झलवार, झूंझुनू, जोधपुर, करौली, कोटा, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक और उदयपुर में तेज हवाओं के साथ आंधी तूफान का दौर देखने को मिलेगा और थोड़ी बहुत बारिश हो सकती है।
Image credit: Telegraph
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।