मध्य भारत के राज्यों मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में इस साल मॉनसून का प्रदर्शन देश के अन्य राज्यों से बेहतर और संतुलित रहा है। हालांकि मॉनसून वर्षा का वितरण एक समान ना होने से कुछ जिलों में अभी भी बारिश का आंकड़ा सामान्य से बहुत कम है।
फिलहाल अगले तीन-चार दिनों के दौरान मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ पर सामान्य मॉनसून का प्रदर्शन लिखेगा। उम्मीद है कि इस दौरान छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के कई जिलों में मध्यम से तेज वर्षा दर्ज की जाएगी। हालांकि 24 और 25 जुलाई को बारिश का ज़ोर मध्य प्रदेश के दक्षिणी भागों पर तथा दक्षिणी छत्तीसगढ़ पर ज़्यादा रहेगा। मध्य प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी जिलों जबलपुर, मंडला, बालाघाट, कटनी से लेकर पश्चिम में इंदौर, उज्जैन, रतलाम, देवास, धार, मंदसौर और अन्य दक्षिण पश्चिमी भागों में अच्छी वर्षा होगी।
इस दौरान उत्तरी हिस्सों में सागर, सतना, पन्ना, रीवा, छतरपुर, खजुराहो, दतिया, भिंड, मुरैना, ग्वालियर, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर तथा आसपास के क्षेत्र में बारिश कम होगी। लेकिन इन क्षेत्रों में 26 से 28 जुलाई के बीच कई जगहों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। उम्मीद है कि 26 जुलाई को बुंदेलखंड क्षेत्र में खासतौर पर ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया और आसपास के हिस्सों में कई जगहों पर मूसलाधार वर्षा हो सकती है। उत्तरी क्षेत्रों में आगामी बारिश साल 2020 के मॉनसून सीजन की सबसे तेज बारिश हो सकती है।
छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों के दौरान यानि 23 और 24 जुलाई को कई जगहों पर अच्छी बरसात हो सकती है। सूरजपुर, कोरिया, कोरबा, बिलासपुर, बेमेतरा, राजनन्दगाँव, दुर्ग, रायपुर, महासमन्द, धमतरी, कांकेर, बस्तर, बीजापुर, दांतेवाड़ा और सुकमा समेत अधिकांश हिस्सों में अगले 48 घंटों के दौरान अच्छी बारिश के आसार हैं। 25 जुलाई से छत्तीसगढ़ में बारिश कम हो जाएगी। हालांकि 26 जुलाई से उत्तरी हिस्सों से बारिश की फिर से शुरुआत होगी और धीरे-धीरे मध्य भागों में देखने को मिलेगी।
मध्य भारत के इन दो प्रमुख राज्यों में 1 जून से 23 जुलाई के बीच सामान्य से अधिक वर्षा हुई है। पूर्वी मध्य प्रदेश में इस दौरान सामान्य से 2% कम 372 मिमी वर्षा हुई है। जबकि पश्चिमी मध्य प्रदेश में सामान्य से 4% ज़्यादा 310 मिमी बारिश हुई है। वहीं छत्तीसगढ़ में सामान्य से 4% अधिक 477 मिमी बारिश हुई है।
Image credit: Free Press Journal
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।