दिल्ली में इस समय आर्द्र हवाएँ चल रही हैं। कहीं-कहीं आंशिक बादल देखने को मिल रहे हैं। मौसम की यह स्थिति अगले 2-3 दिनों तक बनी रह सकती है। राजधानी के मौसम में 7 अगस्त की शाम या रात से बदलाव देखने को मिलेगा। बादलों का प्रभाव बढ़ेगा और 7 से 10 अगस्त के बीच अच्छी मॉनसून वर्षा हो सकती है। इससे पहले छिटपुट जगहों पर हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।
दरअसल मॉनसून की अक्षीय रेखा इस समय हिमालय के तराई क्षेत्रों में है जो अगले 48 घंटों के बाद दक्षिण का रुख करेगी और दिल्ली के कुछ करीब पहुंचेगी। इसके अलावा पूर्वी भारत में विकसित हो रहा मौसमी सिस्टम भी मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों को पार करते हुए इसी दौरान दिल्ली के करीब होगा जिसके 8 अगस्त से दिल्ली में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।
[yuzo_related]
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इससे सटे नोएडा, गाजियाबाद, फ़रीदाबाद और गुरुग्राम में 8-10 अगस्त के बीच अच्छी बारिश हो सकती है। इस दौरान बारिश के चलते तापमान में भी व्यापक गिरावट आने की संभावना है। फिलहाल इन भागों में 5-7 अगस्त के बीच आर्द्र हवाओं का प्रवाह बना रहेगा और आंशिक बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं हल्की बारिश का झोंका भी देखने को मिल सकता है।
दिल्ली में मॉनसून 2017 के अब तक के प्रदर्शन पर नज़र डालें तो 1 जून से 4 अगस्त 2017 तक 234 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 29 प्रतिशत कम है। आमतौर पर दिल्ली में अब तक 330 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की जाती है। अनुमान है कि आगामी बारिश के दौर से बारिश में कमी के इस अंतर को पाटने में कुछ मदद मिलेगी।
Image credit: NDTV
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।