Skymet weather

[Hindi] पटना, गया, भागलपुर, किशनगंज सहित बिहार के कई इलाकों पर होगी मॉनसून की मेहरबानी

September 9, 2019 8:50 PM |

rain in bihar

बिहार में देखा जाए तो अब तक 23 प्रतिशत बारिश की कमी है। असल में बता दें कि बिहार में अगस्त के दूसरे हफ्ते के बाद से अब तक बिल्कुल भी बारिश नहीं हुई है। इससे पहले जुलाई के महीने में बिहार में काफी अच्छी बारिश की गतिविधियां देखी गईं थी जिससे राज्य के उत्तरी जिलों में बाढ़ आ गयी थी।

जुलाई के बाद अगस्त से अब तक बिहार राज्य के अधिकांश भागों में सूखे जैसे हालात बने हुए हैं जिससे फसलों पर बुरा असर पड़ा है। दूसरी ओर भागलपुर और पूर्णिया जैसे पूर्वी और पूर्वोत्तर जिलों में रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही है। पिछले 24 घंटों में दौरान, बिहार के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम में बारिश हुई है। भागलपुर में 23 मिमी और 17 मिमी बारिश दर्ज की गई।

Also Read In English: Low-Pressure Area and Monsoon Trough brings back rain in Bihar, rain deficiency likely to improve

बिहार के मौसम में आए इस बदलाव की वजह है मध्य प्रदेश के उत्तर पूर्वी हिस्सों पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र। साथ ही मॉनसून ट्रफ का पूर्वी सिरा भी उत्तरी दिशा में जाएगा जिससे बिहार में कई हिस्सों में बारिश की गतिविधियां शुरू हो जाएंगी। आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बारिश धीरे-धीरे बढ़ेगी और उम्मीद है कि 10 से 12 सितंबर के बीच बिहार के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी। कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी हो सकती है।

आने वाले दिनों में संभावित बारिश के चलते बिहार में बारिश के आंकड़ों में कुछ सुधार देखने को मिल सकता है। साथ ही इससे फसलों को फायदा हो सकता है। इसके अलावा गर्मी तथा उमस से परेशान राज्य के लोगों को भी राहत की उम्मीद है।

Image Credit: News On Air

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try