Skymet weather

[Hindi] राजधानी दिल्ली और एनसीआर में जल्द मॉनसून होगा सक्रिय, कई इलाकों में होगी अच्छी बारिश

July 30, 2019 4:22 PM |

राजधानी दिल्ली में पिछले 2 दिनों से मौसम शुष्क है। 30 जुलाई तक बारिश के आसार कम हैं। हालांकि पूर्वी हवाओं का प्रभाव बना रहेगा और आंशिक तौर पर बादल आते जाते रहेंगे। गर्मी भी बहुत ज्यादा परेशान नहीं करेगी। मॉनसून की अक्षीय रेखा इस समय दिल्ली के दक्षिण में राजस्थान से मध्य भारत के भागों पर होते हुए बंगाल की खाड़ी में बनी है।

मॉनसून रेखा 31 जुलाई से उत्तर में यानी दिल्ली के करीब आ जाएगी जिसके चलते दिल्ली के मौसम में कल शाम या रात से बदलाव दिखाई देगा। बादलों का प्रभाव बढ़ जाएगा। पूर्वी हवाएं भी अधिक प्रभावी हो जाएंगी। अनुमान है कि 31 जुलाई की मध्य रात्रि से हल्की वर्षा की गतिविधियां शुरू हो जाएंगी। लेकिन 1 अगस्त से बारिश जोर पकड़ेंगी और दिल्ली तथा इससे सटे शहरों नोएडा, गुड़गांव, गाजियाबाद, फरीदाबाद, बल्लभगढ़ और आसपास के इलाकों में अधिकांश स्थानों पर बारिश देखने को मिलेगी।

Also read this in English: MONSOON RAINS TO REAPPEAR OVER DELHI AND NCR AREA, ISOLATED PATCHY RAINS LIKELY IN NEXT 24 HRS

बारिश की तीव्रता हल्की से मध्यम होगी। एक-दो स्थानों पर तेज बौछारें गिर सकती हैं। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि दिल्ली और एनसीआर में 1 अगस्त से शुरू होने के बाद बारिश रुक-रुक कर अगले कुछ दिनों तक होती रहेगी। जिससे दिन और रात का तापमान सामान्य या सामान्य से नीचे बना रहेगा। हवाएं चलती रहेंगी जिससे दिल्ली के लोगों को सुहावने मौसम का आनंद इस दौरान मिलेगा।

1 जून से 30 जुलाई तक बारिश के आंकड़ों पर नजर डालें तो दिल्ली में बारिश अब तक सामान्य से 30% कम 171 मिलीमीटर हुई है। आपको बता दें कि दिल्ली में मॉनसून सीजन में सबसे अधिक बारिश अगस्त में होती है। उससे कम बारिश जुलाई में होती है। जून इस बार बेहद निराशाजनक रहा है, जहां 82 मिलीमीटर सामान्यतः बारिश होती है लेकिन 6.6 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है। जुलाई में संतुलित वर्षा रिकॉर्ड की गई। अगस्त में उम्मीद है कि सामान्य के आसपास मॉनसून वर्षा दिल्ली के लोगों को देखने को मिलेगी।

Image credit: Business Insider

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try