दिल्ली में पिछले शनिवार को अच्छी बारिश दर्ज की गई और 24 घंटों की राहत के बाद ऐसा लगता है जैसे मॉनसून फिर से रूठ गया। रविवार से ही दिल्ली और इससे सटे शहरों में आर्द्रता चरम पर है, बादलों का प्रभाव भी कम होने से तापमान बढ़ गया है। इस मौसमी परिदृश्य के बीच देश की राजधानी में मौसम परेशान कर रहा है। अगले कुछ दिनों तक इसमें बदलाव की भी संभावना नहीं है।
बारिश के संदर्भ में दिल्ली के लिए अगस्त अब अच्छा नहीं रहा है। माह की शुरुआत में कुछ अच्छी वर्षा के दौर के बाद मुख्यतः हल्की से मध्यम बारिश ही देखने को मिली है। बीते 24 घंटों से दिल्ली में मौसम शुष्क बना हुआ है, बादलों का प्रभाव भी कम हुआ है जिससे तापमान ऊपर चला गया है। रविवार को सफदरजंग में दिन तक तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस और पालम में 35.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
[yuzo_related]
पिछले दिनों से हिमालय के तराई क्षेत्रों में बनी मॉनसून की अक्षीय रेखा ने दक्षिण का रुख किया था और दिल्ली सहित मैदानी भागों से होते हुए अब मध्य भारत में पहुँच गई है। कह सकते हैं कि मध्य भारत के अपने सफर में मॉनसून ट्रफ ने दिल्ली सहित नोएडा, फ़रीदाबाद, गुरुग्राम और गाजियाबाद को भी शनिवार को भिगोया उसके बाद से मौसम शुष्क हो गया। दिल्ली और आसपास के भागों में गरज और वर्षा वाले स्थानों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए चित्र पर क्लिक करें।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मॉनसून की अक्षीय रेखा अगले कुछ दिनों तक दिल्ली के दक्षिण में ही रहेगी। मॉनसून ट्रफ की राजधानी से दूरी अधिक होने के चलते यहाँ अच्छी बारिश की संभावना इस सप्ताह नहीं है। हालांकि पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी आर्द्र हवाओं का प्रवाह यहाँ बना रहेगा जिससे कभी-कभी घने बादल भी दिख सकते हैं और छिटपुट भी हो सकती है।
Image credit: The India Express
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।