[Hindi] छत्तीसगढ़ में अगले 3-4 दिनों में आ सकता है मॉनसून, जगदलपुर, बिलासपुर और रायपुर में तेज हुई बारिश

June 17, 2019 3:17 PM | Skymet Weather Team

पिछले 24 घंटों के दौरान, छत्तीसगढ़ के इलाकों में तेज हवाओं के साथ गरज और बारिश की गतिविधियां देखी गई। जबकि, इस दौरान राज्य के जगदलपुर में भारी बारिश दर्ज की गयी।

स्काईमेट के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में यानि रविवार सुबह 8:30 बजे से अब तक, राजनंदगांव में 29 मिमी, अंबिकापुर में 11.5 मिमी और बिलासपुर में 0.8 मिमी बारिश दर्ज की गई।

राज्य में बारिश का मुख्य कारण पूर्वी बिहार से ओडिशा और छत्तीसगढ़ होते हुए आंध्र प्रदेश तक फैली हुई ट्रफ रेखा है।

चूंकि, यह ट्रफ रेखा अभी भी सक्रिय है। इसलिए, अगले 2 से 3 दिनों तक पूरे राज्य में खासकर मध्य और दक्षिणी हिस्सों में रुक रुक हो रही गरज और बारिश की गतिविधियों के जारी रहने की उम्मीद है। इसके अलावा, छत्तीसगढ़ के उत्तरी जिलों में भी एक दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है।

Also Read In English: More rain in Jagdalpur, Bilaspur and Raipur, Monsoon arrival likely in next three to four days

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर, राजनंदगांव, अंबिकापुर, बिलासपुर और रायपुर में यह मौसमी गतिविधियां देखी जा सकती है।

अगले 24-48 घंटों में बारिश की तीव्रता में बढ़ोतरी के आसार हैं। जिसके बाद राज्य में लगभग सभी स्थानों पर बारिश देखी जायेगी।

हालांकि, बादल छाये रहने और बारिश की वजह से मौसम सुखद हो जाएगा। दक्षिणी जिलों में भी राहत की उम्मीद है। ख़ुशी की बात तो यह है कि, राज्य से लू की स्थिति पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी और तापमान भी 40 डिग्री के आसपास बना रहेगा। हालांकि, एक दो जगहों पर तापमान 40 डिग्री के आसपास भी जा सकता है।

आमतौर पर इस समय तक मॉनसून छत्तीसगढ़ के पुरे हिस्से को कवर कर लेता है। लेकिन, इस साल मानसून के सुस्त गति के कारण अब तक यह यहाँ नहीं पहुंच पाया है। बारिश के तीव्रता में बढ़ोतरी और अनुकूल मौसमी स्थितियां बने होने के कारण उम्मीद है कि अगले 3-4 दिनों तक दक्षिण पश्चिम मॉनसून छत्तीसगढ़ में आ सकता है।

Image Credit: Free Press Journal

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें ।

OTHER LATEST STORIES