मध्य प्रदेश के भागों खासकर पश्चिमी इलाकों जैसे भोपाल, इंदौर और गुना में बीते 24 घंटों के दौरान गरज के साथ अच्छी बारिश देखने को मिली है। इस दौरान रायसेन में 116 मिलीमीटर, सागर में 28 मिमी, भोपाल में 18 मिमी, उज्जैन में 11 मिमी और जबलपुर में 6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, मध्य प्रदेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। जिसके कारण यहां के दक्षिणी और मध्य भागों में अगले 24 से 48 घंटों के दौरान मौसमी हलचल बढ़ने के आसार हैं। इसके बाद, बंगाल की खाड़ी पर बना निम्न-दबाव का क्षेत्र, पश्चिमी दिशा की ओर बढ़ते हुए मध्य प्रदेश में 2 जुलाई तक बारिश की तीव्रता में बढ़ोत्तरी कर सकता है। इस दौरान, राज्य के पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी इलाकों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।
वहीं मध्य प्रदेश के उत्तरी भागों के कुछ स्थानों को छोड़कर अधिकांश भागों में 3 जुलाई से गरज के साथ अच्छी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान मध्य प्रदेश के मांडला, होशंगाबाद, बैतूल, जबलपुर, सिवनी, खांडवा और खरगौन में भी भारी बारिश हो सकती है।
Also Read In English: Monsoon rains to increase over Mandla, Hoshangabad, Betul, Jabalpur, Seoni, Khandwa and Khargone
मध्य प्रदेश के इलाकों में होने वाली यह बारिश 4 जुलाई तक जारी रह सकती है। इससे कुछ इलाकों में बाढ़ की घटनाएं भी देखने को मिल सकती हैं। लेकिन भारी बारिश के कारण राज्य में बारिश के आंकड़ों में सुधार होगा। 1 जून से अब तक मध्य प्रदेश में सामान्य से 46 प्रतिशत कम वर्षा रिकॉर्ड की गई है।
Image Credit: YouTube
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें ।