अनुमानों के अनुरूप दिल्ली में आज मौसम का मिजाज़ बदला हुआ दिखा। यूं तो मंगलवार से ही राष्ट्रीय राजधानी में बादल छाए हुए हैं लेकिन अच्छी बारिश की झलक बुधवार की सुबह मिली। नोएडा, गुरुग्राम, फ़रीदाबाद और गाज़ियाबाद में भी हल्की से मध्यम बारिश हुई है। हवाओं के रुख में बदलाव और छाए घने बादलों के चलते कल से मौसम सुहावना हो गया है। मंगलवार को दिल्ली के सफदरजंग में पारा 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और पालम में 34.5 डिग्री रहा, जो सोमवार के मुक़ाबले लगभग 10 डिग्री कम है।
आंकड़ों में बारिश देखें तो मंगलवार की सुबह 8:30 बजे से बुधवार की सुबह 8:30 बजे तक 24 घंटों की अवधि में दिल्ली के सफदरजंग में 3.4 मिलीमीटर वर्षा हुई और पालम में 1 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। आंकड़ों के अनुसार बारिश कम लग रही है लेकिन पूर्वी दिल्ली और नोएडा सहित कई हिस्सों में कुछ समय के लिए तेज़ वर्षा भी देखने को मिली है। बारिश के चलते लंबे समय से जारी शुष्क और भीषण गर्म मौसम में बदलाव आया है। इससे पहले पूरा जून महीना आमतौर पर सूखा बीता है। महज़ 9 जून को राजधानी में हल्की बारिश देखने को मिली थी।
[yuzo_related]
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों का आंकलन है कि बारिश की गतिविधियां शुरू होने के बाद परिदृश्य मॉनसून 2018 के आगमन लिए अनुकूल बन गया है। इससे पहले पूर्वी भारत में पश्चिम बंगाल तक पहुँचने के बाद मॉनसून अपनी जगह पर स्थिर हो गया था। लगभग 15 दिनों की सुस्ती के बाद मॉनसून ने अब रफ्तार पकड़ी है जिससे उम्मीद है कि तय समय यानि 29 जून को या उससे पहले ही दिल्ली में मॉनसून का पदार्पण हो जाएगा।
इस बदलाव के साथ अनुमान है कि मॉनसून के आगमन तक प्री-मॉनसून गतिविधियां इसी तीव्रता में जारी रहेंगी। कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बौछारें भी गिर सकती हैं। दिल्ली में जून में 82.1 मिलीमीटर औसत बारिश होती है जबकि 26 जून तक 36.2 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है। बारिश अब तेज़ हो गई है लेकिन बहुत मुश्किल है कि इससे आंकड़े सामान्य तक पहुँच पाएँ।
Image credit: India.com
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।