[Hindi] दिल्ली में अब महा-मॉनसून, 25 और 26 जुलाई को मूसलाधार बारिश के आसार

July 24, 2019 1:31 PM | Skymet Weather Team

राजधानी दिल्ली में पिछले तीन-चार दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। आज यानि बुधवार को भी सुबह के समय दिल्ली के उत्तर-पूर्वी भागों में कुछ स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आज दोपहर और शाम के समय भी दिल्ली के अलावा एनसीआर के शहरों में रुक-रुक कर मॉनसूनी बौछारें गिर सकती हैं।

स्काइमेट का आंकलन है कि मॉनसून की अक्षीय रेखा दिल्ली के और करीब आने वाली है जिसके चलते कल यानि 25 जुलाई से राजधानी और आसपास के शहरों में बारिश की गतिविधियां तेज़ हो जाएंगी। अनुमान है कि 25 और 26 जुलाई को दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाज़ियाबाद और फ़रीदाबाद में मध्यम से भारी बारिश कई स्थानों पर होगी।

अगले दो दिनों तक घने बादल छाए रहेंगे। बारिश के साथ ठंडी हवाएँ भी चलने की संभावना है। मौसम में इस बदलाव से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिलेगी और मौसम सुहावना हो जाएगा।

जुलाई के आखिर में भी बना रहेगा बारिश का मौसम

अनुमान है कि 26 जुलाई के बाद 27 जुलाई से मॉनसून कमजोर हो जाएगा और बारिश में व्यापक कमी आ जाएगी। हालांकि जुलाई के आखिर से दिल्ली में आंशिक बादलों का आना जाना रहेगा। साथ ही कुछ स्थानों पर रुक-रुक कर बादलों की गर्जना के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

इस बीच दिल्ली में 1 जून से जुलाई के तीसरे सप्ताह तक मॉनसून कमजोर रहा जिसके कारण बारिश में काफी कमी रही। हालांकि पिछले एक सप्ताह में अच्छी बारिश से स्थिति में सुधार देखने को मिला। अब 1 जुन से 23 जुलाई तक बारिश में कमी 64% की रह गई है।

भारी बारिश से जाम की समस्या

आने वाले दो दिन में अच्छी बारिश को देखते हुए आशंका है कि दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में वॉटर लॉगिंग यानि जल-भराव की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इसके चलते दिल्ली के लोगों को सतर्क रहना होगा क्योंकि ट्रैफिक जाम की समस्या बहुत स्वाभाविक है। सुझाव है कि 25 और 26 जुलाई को अगर आवश्यक ना हो तो घर से ना ही निकलें।

Image credit: Webdunia.com

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES