[Hindi] दिल्ली में 2 और दिन रहेंगे सूखे, 22 जुलाई से करवट लेगा मॉनसून

July 21, 2016 10:29 AM | Skymet Weather Team

राजधानी दिल्ली में बीते सप्ताह के मध्य से मॉनसून सक्रिय हुआ और इस सप्ताह के पहले दिन यानि सोमवार तक बारिश देता रहा। मंगलवार से फिलहाल मौसम साफ हुआ है और बारिश बंद होने से कई इलाकों में जलभराव और यातायात में जाम जैसी समस्याओं से लोगों को राहत मिली है। हालांकि बारिश में कमी से पारा ऊपर जाने और आर्द्रता अधिक होने के चलते उमसभरा मौसम लोगों को परेशान भी कर रहा है।

दिल्ली में बीते 2 मॉनसून वर्षों में सामान्य से कम हुई बारिश से समूची परिस्थितिकी पर बुरा असर पड़ा है। इसलिए बारिश भले ही अपने साथ कुछ मुश्किलें लाती है लेकिन दिल्ली में लोग अच्छी बारिश का स्वागत करने को तत्पर हैं। इस बीच अच्छी खबर हमारी तरफ से यह है कि आने वाले दिनों में दिल्ली और आसपास के भागों का मौसम फिर से बदलने वाला है। हमारा अनुमान है कि 22 जुलाई से फिर से अच्छे बादल दिखेंगे और रुक-रुक कर बारिश दर्ज की जाएगी। उसके 2 दिनों के पश्चात यानि 24 जुलाई से इस माह के अंत तक अच्छी वर्षा की गतिविधियां बनी रहने की संभावना है।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 22 जुलाई से हिमलाय की तराई में बनी मॉनसून की अक्षीय रेखा दक्षिणवर्ती होगी। दिल्ली के करीब आने से यहाँ का मौसम बदलेगा। इसके अलावा मध्य भारत से हरियाणा और दिल्ली होते हुए पंजाब तक एक ट्रफ भी बनती हुई दिखाई दे रही है। इस ट्रफ के मॉनसून की अक्षीय रेखा से मिलने के चलते ना सिर्फ राष्ट्रीय राजधानी बल्कि उत्तर भारत के सभी मैदानी भागों और मध्य भारत में 25 जुलाई से माह के अंत तक बारिश दर्ज की जा सकती है।

अब तक के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में सामान्य से 1 प्रतिशत अधिक 192 मिलीमीटर मॉनसूनी बारिश हो चुकी है। संभावना है कि बारिश के आगामी दौर से इन आंकड़ों में और सुधार होगा जिससे पानी के लिए लंबे समय से तरसी दिल्ली की धरती तृप्त होगी।

Image credit: Indiatv

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES