सोमवार, 24 जून को मॉनसून ने उत्तराखंड के भी में हिस्सों में दस्तक दे दी। उत्तराखंड में मॉनसून का आगमन इस साल लगभग एक हफ्ते की देरी से हुआ है। मॉनसून के आगमन के साथ ही उत्तराखंड में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी। मॉनसून की उत्तरी सीमा इस समय उत्तराखंड के मुक्तेश्वर से होकर गुजर रही है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर और इससे सटे पाकिस्तान के भागों पर चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के रूप में एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है।
जिसके कारण जम्मू-कश्मीर में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि 25 जून तक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अच्छी बारिश हो सकती है। इसके बाद 26 जून से बारिश की तीव्रता में कमी आ जाएगी। हालांकि उसके बाद भी एक-दो स्थानों पर बारिश जारी रह सकती है।
इसके अलावा उत्तराखंड के देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार में अगले 24 घंटों के दौरान गरज के साथ अच्छी बारिश होने के आसार हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, किन्नौर और मंडी में भी बारिश हो सकती है। जिसके कारण अगले अगले 24-48 घंटों के दौरान कई स्थानों पर मौसम सुहावना बना रहेगा। बारिश के कारण कहीं-कहीं भूस्खलन की घटनाएं भी हो सकती हैं।
Also Read In English: Monsoon reaches Mukteshwar, rains to lash Dehradun, Haridwar and Kullu,Manali
छुट्टियों के कारण पहाड़ों पर भारी संख्या में सैलानी जुटे हैं। हिमाचल और उत्तराखंड के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों पर भारी भीड़ और ट्रैफिक की समस्या देखने को मिल रही है। मॉनसून के आगे बढ़ने और बारिश होने के कारण हिमाचल और उत्तराखंड के निचले इलाकों में भी गर्मी से लोगों को बहुप्रतीक्षित राहत मिलेगी। अब उम्मीद है कि लू से लोगों को छुटकारा मिल जाएगा। पिछले हफ्ते तक नाहन, सोलन, देहरादून, हरिद्वार और जम्मू जैसे निचले इलाकों में तापमान लगभग 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास चल रहा था और लू का प्रकोप बना हुआ था।
Image Credit: DNA India
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें ।