[Hindi] दिल्ली में अगले कुछ दिन अच्छे से बरसेंगे मॉनसूनी बादल

July 20, 2018 4:53 PM | Skymet Weather Team

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले दिनों से रुक-रुक कर जगह-जगह बारिश हो रही है। लेकिन शहर के सभी इलाके यानि पश्चिम से पूर्व तक और उत्तर से दक्षिण तक एक साथ बारिश में भीग रहे हों ऐसा अब तक नहीं था। हालांकि अब आप उम्मीद कर सकते हैं कि मॉनसून अगले कुछ दिन जमकर बरसेगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि दिल्ली में जुलाई और अगस्त महीने में ही मॉनसून सीज़न की सबसे ज़्यादा बारिश होती है। जुलाई में 187 मिमी और अगस्त में 232.5 मिमी वर्षा आमतौर पर रिकॉर्ड की जाती है।

इस बार जुलाई में अब तक बारिश के आंकड़े सामान्य से कुछ ही पीछे हैं। सफदरजंग मौसम केंद्र पर 154 मिमी बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है। अभी 10 दिन का समय शेष है और आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होने वाली है जिससे उम्मीद है कि बारिश सामान्य से ऊपर पहुँच जाएगी।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार दिल्ली सहित उत्तर भारत में मॉनसून प्रभावी हो रहा है। उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों के दौरान दिल्ली में अच्छी बारिश एक साथ कई जगह देखने को मिलेगी। मॉनसून की अक्षीय रेखा इस समय दिल्ली के पास पहुँच गई है जिससे दिल्ली सहित उत्तर भारत के भागों में आर्द्र हवाएँ व्यापक मात्रा में पहुँचने लगी है और मॉनसून सक्रिय हुआ है।

[yuzo_related]

इसके अलावा मध्य प्रदेश पर बने निम्न दबाव के क्षेत्र और उत्तर भारत में आए पश्चिमी विक्षोभ के चलते भी दिल्ली-एनसीआर में मौसम में हलचल बढ़ी है। इसके चलते बारिश का नया दौर बीती रात से शुरू हो गया और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई। सुबह 9 से 11 बजे के बीच भी दिल्ली सहित एनसीआर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बौछारें देखने को मिलीं। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बारिश का सिलसिला अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगी। मॉनसूनी बौछारें दिन में ही नहीं रात में भी होंगी। कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी रिकॉर्ड की जा सकती है।

Image credit: Eprahar

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES