मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में बीते कुछ दिनों से मॉनसून सुस्त बना हुआ था। स्काइमेट के मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में जल्द ही मॉनसून सक्रिय होगा और कई जगहों पर भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। शुरुआत छत्तीसगढ़ से होगी और बारिश का प्रसार धीरे-धीरे मध्य प्रदेश के दक्षिण और पश्चिमी हिस्सों में भी पहुंचेगा। इस दौरान महाराष्ट्र के अधिकांश इलाकों में मूसलाधार वर्षा के आसार हैं।
मॉनसून की अक्षीय रेखा बीते कुछ दिनों से हिमालय की तराई में बनी हुई थी जिसके चलते मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में मॉनसून सुस्त हो गया था और मौसम सूखा बना हुआ है। हालांकि इस दौरान छिटपुट जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा की गतिविधियां देखने को मिली। मध्य भारत में अब तक मॉनसून का प्रदर्शन लगभग संतोषजनक रहा है। देश के मध्य भागों में 1 जून से 15 अगस्त तक सामान्य से 8 प्रतिशत कम वर्षा हुई है।
[yuzo_related]
इसी अवधि में छत्तीसगढ़ में 10 फीसदी कम 684 मिमी, पूर्वी मध्य प्रदेश में सामान्य से 20 प्रतिशत कम 544 मिमी और पश्चिमी मध्य प्रदेश में सामान्य से 19 प्रतिशत कम 451 मिलीमीटर कम बारिश हुई है। इस समय राज्य में कृषि के लिए अच्छी बारिश की आवश्यकता है। वर्तमान मौसमी परिदृश्य को देखते हुए अनुमान है कि अगले 3-4 दिनों के दौरान दक्षिणी छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में अच्छी बारिश होगी जिससे पानी की कमी की भरपाई होगी। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में गरज और वर्षा वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए चित्र पर क्लिक करें।
रायपुर, भिलाई, दुर्ग, कांकेर, धमतरी, राजनन्दगाँव सहित दक्षिणी छत्तीसगढ़ में अगले 24 से 48 घंटों के दौरान कई जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। मध्य प्रदेश के बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, डिंडोरी और जबलपुर में अगले 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मध्य प्रदेश के पश्चिमी भागों में 24 घंटों के बाद बारिश पहुंचेगी और भोपाल, इंदौर, उज्जैन में 18 से 20 अगस्त के बीच हल्की से मध्यम बौछारें गिर सकती हैं। राज्य के दक्षिणी जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की भी संभावना है। उत्तरी मध्य प्रदेश में इस दौरान हल्की वर्षा होने का अनुमान है।
Image credit: DNA India
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।