पिछले 24 घंटों के दौरान बरेली में मॉनसून का व्यापक प्रदर्शन देखने को मिला और यहाँ मौसम केंद्र ने 52 मिलीमीटर की भारी वर्षा दर्ज की। अन्य स्थानों पर भी कहीं-कहीं हल्की वर्षा हुई है। हमीरपुर में 12 मिमी, बांदा में 3 और कानपुर तथा वाराणसी में 1-1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। अन्य स्थानों पर हल्की बौछारें दर्ज के गई हैं। उत्तर प्रदेश पर गरज और वर्षा वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए मैप पर क्लिक करें।
बारिश का यह क्रम आगे भी जारी रहेगा। वाराणसी, इलाहाबाद, मिर्ज़ापुर, आजमगढ़, गाज़ीपुर, जौनपुर, प्रतापगढ़, फ़ैज़ाबाद, चित्रकूट, बांदा सहित आसपास के भागों में 20-21 सितंबर को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम मॉनसून वर्षा होने के आसार हैं। उत्तर प्रदेश में यह बारिश मध्य प्रदेश पर विकसित हुए चक्रवाती सिस्टम के चलते होगी। यह सिस्टम क्रमशः पश्चिमी दिशा में जाएगा जिससे 21 सितंबर से राज्य के पूर्वी भागों में बारिश घटेगी और पश्चिमी भागों हलचल बढ़ जाएगी। गोरखपुर सहित तराई क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश का अनुमान है।
[yuzo_related]
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार लखनऊ और कानपुर में 21-24 सितम्बर के बीच हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान बदायूं, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, फ़िरोज़ाबाद, मेरठ, आगरा, अमरोहा, बरेली, शाहजहाँपुर, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, सहारनपुर और आसपास के भागों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इन भागों में कहीं-कहीं भारी वर्षा भी देखने को मिल सकती है।
मॉनसून 2017 पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए अब तक निष्ठुर रहा है और इन भागों में सामान्य से काफी कम वर्षा हुई है। आंकड़ों पर नज़र डालें तो राज्य के पश्चिमी हिस्सों में सामान्य से 39 फीसदी कम 449 मिलीमीटर बारिश हुई है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में सामान्य से 30 प्रतिशत कम 594 मिलीमीटर वर्षा हुई है। आगामी बारिश का दौर इस मॉनसून सीजन की आखिरी हो सकता है लेकिन जाते-जाते मॉनसून उत्तर प्रदेश में बारिश में कमी की शिकायत संभवतः कुछ हद तक दूर कर दे।
Image credit: Ronnieborr
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।