उत्तर प्रदेश लंबे समय से बारिश के इंतज़ार में है। इस बीच राज्य के लोगों के लिए हमारे पास अच्छी खबर कि पूर्वी भागों में वाराणसी और इलाहाबाद से लेकर लखनऊ, कानपुर, आगरा और मेरठ तक अगले 24-48 घंटों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। राज्य के लगभग सभी भागों में मॉनसून 2017 में सामान्य से काफी कम वर्षा हुई है। पश्चिमी हिस्सों में कई इलाकों में सूखे जैसे हालात हैं।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार लखनऊ और कानपुर जैसे मध्य भागों में आज भी बारिश की गतिविधियां देखने को मिली हैं। धीरे-धीरे पूर्वी भागों में वर्षा शुरू होगी और उसके बाद पश्चिमी जिलों में भी मॉनसून बरसेगा। हमारा अनुमान है कि वाराणसी, मिर्ज़ापुर, इलाहाबाद, फ़ैज़ाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, बांदा, कानपुर सहित पूर्वी भागों में 19 और 20 सितंबर को कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जाएगी। उसके बाद इन भागों में वर्षा कम हो जाएगी हालांकि 24 सितंबर तक हल्की बारिश की गतिविधियां जारी रहने के आसार हैं।
[yuzo_related]
राज्य के मध्य भागों यानि लखनऊ से बारिश का प्रसार धीरे-धीरे पश्चिमी हिस्सों में भी फैलेगा। आगरा, अलीगढ़, मथुरा, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बदायूं, बरेली, सीतापुर, बिजनौर, बुलंदशहर, नजीबाबाद और मुरादाबाद सहित आसपास के हिस्सों में 20 सितंबर से हल्की वर्षा शुरू होगी। इन भागों में बारिश 21-22 सितंबर से बढ़ेगी और 24 सितंबर तक जारी रहेगी। इस दौरान कई जगहों पर हल्की से मध्यम और एक-दो स्थानों पर अच्छी वर्षा देखने को मिल सकती है। उत्तर प्रदेश में गरज और वर्षा वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए मैप पर क्लिक करें।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाके इस बार बारिश के मामले में देश भर में सबसे पीछे हैं। आगामी बारिश के दौर से संभावना है कि पानी की जरूरतें कुछ हद तक पूरी होंगी। इसके अलावा लंबे समय से राज्य के अधिकतर हिस्सों में जारी गर्म मौसम से भी राहत मिलेगी।
Image credit: ABS Today
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।